AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मतदाता दिवस पर संतनगर मंडल ने किया नवीन व बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर संतनगर मण्डल में मंडल अध्यक्ष कमल विधानी के नेतृत्व में नवीन मतदाताओं के नाम जुड़वाये व मतदाताओं को जागरूक करते हुए उन्हें उनके मतदान की देश के निर्माण में क्या भूमिका है बताई,साथ ही मण्डल द्वारा बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान भी किया गया,इस खास मौके पर मंडल विस्तारक प्रभारी राकेश जैन अनुपम,मंडल उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी,मनीष बागवानी,शेटटी चंदनानी, ललित रायचंदानी, शंकर मेघानी,हर्षित दुवे,नवीन मतदाताओ में हर्ष आहूजा,मोंटी आहूजा,का सम्मान किया व निष्पक्ष मतदान करने की शपत भी दिलवाईं
0 Comments:
Post a Comment