728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- एक्ट्रेस श्वेता तिवारी द्वारा दिये गए आपत्तिजनक बयान पर जलाए पोस्टर.......

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- एक्ट्रेस श्वेता तिवारी द्वारा दिये गए आपत्तिजनक बयान पर जलाए पोस्टर.......


 वेब सीरीज की अनाउंसमेंट को लेकर भोपाल आईं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के एक बयान पर विवाद गहरा गया जब  श्वेता तिवारी ने कहा, आपत्तिजनक बयान पर भगवान ले रहे।' एक डिस्कशन कार्यक्रम के दौरान उनके मुंह से ये विवादित बयान सामने आया। दरअसल, फैशन से जुड़ी वेब सीरीज के अनाउंसमेंट को लेकर इससे जुड़ी स्टार कास्ट और प्रोडक्शन टीम भोपाल (Shweta Tiwari in Bhopal) पहुंची थीं। इसी दौरान मंच पर एक डिस्कशन में मजाक करते-करते श्वेता तिवारी ये विवादित बयान दे गईं।


जानकारी के मुताबिक, भोपाल में ही इस वेब सीरीज की शूटिंग होने वाली है। उनके इस विवादित बयान पर राकेश कुकरेजा ने युवाओं के साथ उनका पोस्टर जलाकर इसकी घोर निंदा की , एंव मध्यप्रदेश शासन के गृहमंत्री  नरोत्तम मिश्रा से मांग की श्वेता तिवारी के  मध्यप्रदेश आगमन पर प्रतिबंध लगाया जाए साथ ही उनके विवादित बयान पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए जिससे दोबारा किसी की इस प्रकार के विवादित बयान देने की हिम्मत ना हो ।इस अवसर पर बाबा ठाकुर,सुनिल सराठे, मुकेश सोलंकी,अजय प्रजापति, जमनप्रसाद गोतेले, राहुल सिंह सहित युवा साथी उपस्थित थे ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- एक्ट्रेस श्वेता तिवारी द्वारा दिये गए आपत्तिजनक बयान पर जलाए पोस्टर....... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com