सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- अतिरिक्त 50 बिस्तरीय ऑक्सीजन वॉर्ड का शुभारंभ मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य मंत्री ने किया लोकार्पण।
बैरसिया।। बैरसिया में शुक्रवार को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से नव निर्मित अतिरिक्त 50 बिस्तरीय ऑक्सीजन वॉर्ड का प्रदेश के लोक स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री ने लोकार्पण किया गया इस दौरान विधायक विष्णु खत्री ने स्वास्थ्य मंत्री से मांग करते हुए कहा कि अब हमारे सिविल अस्पताल में भवन पर्याप्त हो गया है,
लेकिन यहाँ पर डॉक्टर और अन्य स्टाफ की बहुत कमी है, यदि यह कमी पूरी हो जाये तो हमारा सिविल अस्पताल नाम के अनुरूप हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने ने कहा कि क्षेत्र में कुछ और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनना है। यदि शासन के मापदंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बन जाये तो स्वास्थ्य सेवाएं व्यवस्थित हो जाएंगी। इस पर मंत्री ने कहा कि अभी हमने बैरसिया के लिए अस्थाई रूप से विशेषज्ञ डॉक्टरों की व्यवस्था की है। इसके अलावा और डॉक्टर की व्यवस्था के लिए हमने केबिनेट में यह बात रखी है। हम शीघ्र ही आपकी सभी मांगो को पूरा करेंगे। मंत्री ने कहा कि बैरसिया से मेरा पुराना नाता है, इसलिए बैरसिया में स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई कमी नहीं होने देंगे।
0 Comments:
Post a Comment