सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- गांव की समस्यायों को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन........
बैरसिया।। शुक्रवार को ग्रामीणों ने जनपद पंचायत कार्यालय आकर सौंपा ज्ञापन जिसमें ग्राम मेगरा कला में नल-जल योजना में अनियमिताओं को लेकर भी आरोप लगाया ग्रामीण जनो ने कहा कि नल जल योजना आरंभ तो हुई मगर उसका संचालन सही नहीं होने से गांव में पानी पीने की किल्लत पड़ रही है जिस पर पीएचक्यू विभाग ध्यान नहीं दे रहा है ग्रामीणों का कहना है कि हम इस विषय में अधिकारियों को अनेकों बार अवगत करा चुके मगर फिर भी स्थिति जस के तस वनी हुई है ग्रामीणों ने स्वच्छता पर भी सवाल खड़े किये उन्होंने बताया कि गांव में जगह जगह गंदगी फैली हुई है नाली में गन्दा पानी एवं कचरा जमा हुए जिसकी सड़न से भंयकर बदबू आती हैं जिससे कई गंभीर बीमारियों का बड़ा ख़तरा पैदा हो गया ग्राम पंचायत साफ़ सफाई पर भी ध्यान नहीं दे रही जवकी सरकार द्वारा निरंतर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है मगर ग्राम पंचायत अपनी मनमानी से पेपरों तक ही सीमित है गांव में जगह जगह गंदगी फैली हुई है ग्रामीणों ने इन सभी समस्याओं को लेकर जनपद पंचायत कार्यालय पहुंच कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप कुमार जैन को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का तत्काल समाधान कराने की मांग की मौके पर विनय सिंह लालाराम बलराम गजराज सिंह बाबूलाल हरिसिंह सहित ग्राम वासी मौजूद रहे।
0 Comments:
Post a Comment