728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- शातिर चोर को रंगे हाथ कोहेफिजा क्षेत्र से चोरी की गई एक्टिवा समेत किया गिरफ्तार....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- शातिर चोर को रंगे हाथ कोहेफिजा क्षेत्र से चोरी की गई एक्टिवा समेत किया गिरफ्तार....


बैरागढ़ पुलिस ने शातिर चोर को रंगे हाथ कोहेफिजा क्षेत्र से चोरी की गई एक्टिवा समेत किया गिरफ्तार  कीमती ₹70000 रुपए का मशरू का  जप्त थाना बैरागढ़- दिनांक 31 .1. 2022 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अपराधियों एवं संपत्ति संबंधी अपराधियों की पता रस्सी अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में दिनांक 31 .1.2022 को सूचना प्राप्त हुई कि एक लड़का जिसकी दाढ़ी बढ़ी हुई है जो टी-शर्ट एवं पेंट पहने हैं जो अपने पास चोरी की एक्टिवा लिए बोर वन के पास खड़ा है जो बेचने की फिराक में है जिसकी सूचना पर टीम तैयार कर सूचना की तस्दीक हेतु रवाना किया गया जो दौराने तलाश सूचना सही पाई गई जो उपरोक्त होलिए का लड़का बोरवन के पास एक्टिवा के साथ खड़ा मिला जो पुलिस को आता देख वहां से भागने का प्रयास करने लगा जिससे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा जिससे मौके पर वाहन होंडा एक्टिवा क्रमांक एमपी 04 एसआर 4148 के दस्तावेजों की मांग किया जो कोई कागजात नहीं होना बताया सब टीम द्वारा उक्त वाहन को भी बीडीपी पोर्टल पर चेक करने पर उक्त वाहन थाना कोहेफिजा से चोरी होना पता चला जिसके बारे में थाना कोहेफिजा से पूछने पर वहां के अपराध क्रमांक 28 /22 धारा 379   भा.द.वि का मसरूका होने से मैं आरोपी सूरज राठौर पिता राजीव राठौर उम्र 21 साल निवासी नगर निगम ऑफिस के पीछे बैरागढ़ भोपाल के कब्जे से बरामद किया गया तथा आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि उक्त वाहन को करीबन 1 सप्ताह पूर्व थाना कोहेफिजा क्षेत्र से चोरी किया था आरोपी की गिरफ्तारी कर उक्त एक्टिवा को धारा 41.(1-4 )जा. फौ./379 भा.द.वि. मैं जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा मैं लेकर थाना लेकर आया थाना कोहेफिजा को सूचना कर इस्तगासा क्रमांक02/22 धारा 41(1-4) जा.फौ.379भा.द.वि  का कायम किया गया आरोपी से अन्य वाहन चोरी के संबंध में पूछताछ की जा रही है जिसे आज न्यायालय पेश किया जावेगा.अपराधिक रिकॉर्ड- बदमाश के विरुद्ध पूर्व में आधा दर्जन चोरी व मारपीट के अपराध पंजीबद्ध हैसराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी बैरागढ़ डी पी सिंह उपनिरीक्षक मूलचंद मीणा सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह  आरक्षक प्रशांत. श्रवण विश्वकर्मा राजकुमार आर्य. राजेंद्र एवं महावीर तिवारी की सराहनीय भूमिका रही

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- शातिर चोर को रंगे हाथ कोहेफिजा क्षेत्र से चोरी की गई एक्टिवा समेत किया गिरफ्तार.... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com