AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय की प्राध्यापिका षिक्षक षिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका हेतु सम्मानित।
गुरूवार, दिनांक 13 जनवरी, 2022, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय की षिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष डाॅ. सुनीला चैबे को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी, 2022 को आयोजित राष्ट्रीय षिक्षा संगोष्ठी में षिक्षक षिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका हेतु सम्मानित किया गया। यह संगोष्ठी बरकतउल्लाह विष्वविद्यालय के सतत् षिक्षा विभाग और मानव संसाधन विकास केन्द्र द्वारा आयोजित की गयी थी जिसका विषय रोल आॅफ यूथ इन नेषनल बिल्डिंग था। इस संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में बरकतउल्लाह विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.जे. राव सहित प्रो. हेमन्त खंडई, विभागाध्यक्ष, सतत् षिक्षा विभाग, मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. राजेष, विभागाध्यक्ष, डिपार्टमेंट आॅफ लाईफ लोंग एज्यूकेषन, दिल्ली यूनिवर्सिटी एवं प्रो. जे. भानूमूर्ति, डायरेक्टर संस्कृत संस्थान, भोपाल उपस्थित थे।महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने राष्ट्रीय युवा दिवस की सभी को बधाई देते हुए कहा कि युवा देष के भविष्य हैं एवं राष्ट्र निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। डाॅ. सुनीला चैबे को मिले सम्मान पर उन्होंने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी।संगोष्ठी में कु. पूनम भगत, बी.एड. प्रथम समसत्र ने स्वामी विवेकानंद के शैक्षणिक दर्षन पर अपने विचार प्रकट किये। इस अवसर सभी प्रतिभागी छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किये गये।महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा इस सम्मान प्राप्ति हेतु विभागाध्यक्ष, षिक्षा विभाग एवं प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई देकर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments:
Post a Comment