AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संत हिरदाराम नगर के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संत हिरदाराम नगर के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर खीमन दास मार्केट स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माला अर्पण कर ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक मारण , प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता तिलोक दीपानी व ब्लॉक अध्यक्ष नानक चंदनानी ने सयुंक्त रूप से किया इस अवसर पर माधू चांदवानी, घनश्याम लालवानी, लीलाधर पवार, सोनू तोमर ,अनिल टेकचंदानी ,महेश गुरबानी, प्रकाश विधानी, रामभरोसे भगवानिया, आत्माराम सूर्यवंशी , मनोहर सत्तानी ओम प्रकाश कौर अशोक मोतियानी शमी गंगवानी ,नरेंद्र केवलानी ,सुनील पारवाणी , राजेश लीलानी, बबलू टेकचंदानी ,माखन वर्मा ,भावना उदासी, पूनम यादव ,महेश उदासी, राजेश लाहौट, ए डी शर्मा शामिल है
0 Comments:
Post a Comment