AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल शहीद हेमू कालानी की जयंती मनाई गई।
केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल एवं कला लक्षमणदास वेंसीमल गनवानी फाउडेंषन स्कूल शहीद हेमू कालानी षहीद दिवस परमहंस संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब के पवित्र आशीष की छाया में , उनके उत्तराधिकारी श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के स्नेह पूर्ण मार्गदर्शन में , शहीद हेमू कालानी ऐजूकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित कला लक्ष्मणदास वेंसीमल गनवानी फाउडेंशन स्कूल एवं केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल, करोंद में दिनांक 21 जनवरी 2022 को ष्षहीद हेमू कालानी के षहीदी दिवस के अवसर पर उनका पुण्य स्मरण किया गया। विद्यालय के प्राचार्य राजेष लालवानी एवं समस्त षिक्षिकाओं ने सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए माँ सरस्वती , माँ भारती , संत षिरोमणि हिरदाराम साहिब तथा षहीद हेमू कालानी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करते हुए, उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने हम सभी को भारत के वीर षहीद हेमू कालानी जी के योगदान एवं बलिदान से प्रेरणा ग्रहण करने का संदेष दिया है। आदरणीय सचिव महोदय एवं सोसाइटी के सभी कर्मठ सदस्यगण भी उनके जीवन व देषभक्ति पूर्ण कार्यों से प्रेरणा लेकर कार्य करने का संदेष दिया देते हैं। सभी षिक्षिकाओं ने व्हाट्सअप गु्रपस के माध्यम से विद्यार्थियों को षहीद हेमू कालानी के जीवन तथा ष्षहादत के विषय में जानकारी दी।
0 Comments:
Post a Comment