AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नवयुवक सभा में 73वां गणतंत्र दिवस कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
नवयुवक सभा द्वारा संचालित विद्यालय अंनदराम टी. षाहानी उ. माध्यमिक विद्यालयष्एंव सिंधु माध्यमिक विद्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुुख्य अतिथि समाजसेवी चंद्रकुमार लालचंदानी ने तिंरगा फहराया एवम् नवयुवक सभा के उपाध्यक्ष सुरेष राजपाल ने सभा को सबोंधित किया। लालचंदानी ने अपने उध्बोधन में गणतंत्र दिवस बधाई देते हुए विद्यालय आगे बढ़ने की प्ररेणा दी। इस अवसर पर महासचिव राजेष हिंगोरानी , सचिव महेष दायारामानी , संयुक्त सचिव कन्हैयालाल रामनानी, कोषोध्यक्ष धर्मप्रकाष मोटवानी, षिक्षा समिति सदस्य मनोहर लालवानी, कमल प्रेमचंदानी , विषाल अवतरामानी, किंषनचंद टी.ष्षाहानी की प्रषासिका विमला हिंगोरानी एंव विद्यालय की प्राचार्या ज्योति चैहान, प्रधानाचार्या प्रिया धर्मदासानी एंव सभी षिक्षकगण सम्मिलित हुए। विद्यालय की प्राचार्या ज्योति चैहान ने सभी सदस्यो का आभार व्यक्त किया।
0 Comments:
Post a Comment