728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- संस्कार विद्यालय में हर्षोल्हास से मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- संस्कार विद्यालय में हर्षोल्हास से मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस


दीपमाला पागारानी संस्कार पब्लिक स्कूल में 73वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का षुभारंभ मुख्य अतिथि उद्योगपति एवं समाजसेवी दीपक लालचन्दानी, म.प्र. आवास संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं संस्था के अध्यक्ष सुषील वासवानी, सचिव बसंत चेलानी, कोषाध्यक्ष  चन्दर नागदेव, सदस्य  गुलाब सेजवानी, समाज सेवी  जगदीष खानचन्दानी,  लाल ग्वालानी,  गोबिन्द भम्भानी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया गया तथा भारत माता की आरती की गई। तत्पष्चात आए हुए अतिथियों का संस्था के पदाधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। सर्वप्रथम संस्था के सचिव बसंत चेलानी ने आए हुए अतिथियों का परिचय दिया एवं भारत माता की जय एवं वन्दे मात्रम के नारों के साथ सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज हमारे देष में अधिकारों की बात तो सब करते है लेकिन कर्तव्य की बात कोई नहीं करता यदि हम सभी अपने कर्तव्य पर ध्यान दे तो अधिकार अपने आप मिल जाते है। आज देष की परिस्थियां ऐसी है कि देष के आप हमें देष के दुष्मनों के साथ-साथ देष के आंतरिक दुष्मनों से भी निपटना होगा। संस्था के अध्यक्ष सुषील वासवानी ने जय हिन्द के नारों के साथ सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी एवं कहा कि किसी समय में भारत को सोने कि चिडि़या कहा जाता था वही समय अब आँखों के सामने दिखने लगा है। मोदी जी के द्वारा अब वह डंका बज रहा है जिससे भारत सोने की चिडि़या बनने के लिए अग्रसर है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी दीपक लालचन्दानी ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी एवं षिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी षिक्षकों के ऊपर बड़ी जवाबदारी है कि आप 1750 बच्चों को आप षिक्षा दे रहे है ईष्वर ने आपको बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। हमारे देष के त्यौहारों की वजह से ही हमारी बुराईयां हटती है और अच्छाईयां हमारे अंदर आती है। हमें ईष्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि देष प्रेम की भावना हमारे अंदर आए। कार्यक्रम में उपस्थित  विष्णु बंसल ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी एवं षिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपने बच्चों को ऐसे अच्छे संस्कार दिए है जिससे बच्चे आगे जाकर डाॅक्टर, इंजीनियर या उद्योगपति बनेंगे और देष के लिए समर्पित रहेंगे और देष को निरन्तर प्रगति की ओर ले जाएगे। इस अवसर पर समाज सेवी जगदीष खानचन्दानी, लाल ग्वालानी, विद्यालय के प्राचार्य  आर. के. मिश्रा, उपप्राचार्या  मीनल नरयानी, प्रधानाचार्या  मृदुला गौतम, समस्त षिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन षिक्षिका  षिवानी शर्मा एवं  प्रिया थानवानी ने किया कार्यक्रम के अन्त में संस्था के कोषध्यक्ष  चन्दर नागदेव ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी एवं कहा कि आज हमारे विद्यालय में सुखदरूप से कार्यक्रम संपन्न हुआ इसी तरह मिलजुल कर गणतंत्र दिवस मनाते रहे और भारत माता के जयकारें लगाते रहें। 


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- संस्कार विद्यालय में हर्षोल्हास से मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com