विनोद मिश्रा M.9584667429
छतरपुर :- तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण ग्राम हतना में क्षतिग्रस्त मकान होने पर पीड़ित परिवार के 5 लोगों को 10-10 हजार की राशि देने की घोषणा।
छतरपुर - तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण ग्राम हतना में क्षतिग्रस्त मकान होने पर पीड़ित परिवार के 5 लोगो को छतरपुर विधायक ने स्वेच्छा अनुदान से 10-10 हजार की राशि देने की घोषणा जनपद सीईओ को छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने निर्देश दिया है कि ग्राम हतना में पात्र लोगों को दिलाया जाए शासन की योजनाओं का लाभ एवं सर्वे कराकर दिलाए आवास का लाभ--ग्राम हतना में जब छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी ओलावृष्टि के कारण ग्राम में ग्रामीणों और किसानों के बीच गए तो वहां पर कई लोगों के मकान क्षति ग्रस्त पाए गए, जिस पर छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने 10 -10 हजार रु स्वेच्छानुदान से पांच लोगों को देने की घोषणा की, जिसमे ग्यादिन कुशवाहा, बेनीवाई कुशवाहा, रज्जू दुबे, नंदू कुशवाहा, रामचरण अहिरवार इन 5 लोगों को देने की घोषणा
की, तो वही जनपद सीईओ मजहर अली को फोन लगाकर सूचना दी एवं निर्देशित किया कि ग्राम हतना में जिन लोगों के मकान टूट गए हैं और जो आवास के लिए पात्रता रखते हैं उनका सर्वे पटवारी के द्वारा कराया जाए जिससे कि इन पात्र ग्रामीणों को आवास का लाभ मिल सके, तो वही ओलावृष्टि एवं तेज बारिश के कारण हुए किसानों की फसल नुकसान पर सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से कहा एवं पत्राचार के माध्यम से क्षेत्र के बारे में अवगत कराया।।
0 Comments:
Post a Comment