728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने भोपाल के दो दिवसीय दौरे का समापन किया।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने भोपाल के दो दिवसीय दौरे का समापन किया। 


सेना प्रमुख का भोपाल का दौरा थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने आज भोपाल के दो दिवसीय दौरे का समापन किया। यात्रा के दौरान दक्षिणी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन भी मौजूद थे। थल सेनाध्यक्ष को सुदर्शन चक्र कोर कमांडर और अन्य कमांडरों द्वारा अपनी युद्ध परिचालन क्षमता और तैयारियों को बढ़ाने की दिशा में किए जा रहे सुधारों पर जानकारी दी गई। सेना प्रमुख ने कोविड महामारी के दौरान लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद सुदर्शन चक्र कोर की उच्च स्तर की परिचालन तैयारियों की सराहना की।


उन्होंने मध्य प्रदेश के दतिया, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, अशोकनगर और जालोंन में पिछले साल बाढ़ राहत अभियान चलाने में फॉर्मेशन के सक्रिय योगदान की सराहना की। उन्होंने कोविड महामारी के दौरान एडहॉक कोविड आइसोलेशन सुविधाओं की स्थापना, महत्वपूर्ण जीवन रक्षक उपकरणों के प्रावधान और मरम्मत और सिविल मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को मदद करने में नागरिक प्रशासन की सहायता करने में भी फॉर्मेशन की भूमिका की भी सराहना की।थल सेनाध्यक्ष ने सैनिकों के साथ भी बातचीत की और उन्हें उत्साह के साथ काम करना जारी रखने और भविष्य की किसी भी  चुनौतियों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।सेना प्रमुख ने बैरागढ़ सैन्य स्टेशन के 3 ई.एम.ई केंद्र का भी भी दौरा किया और वहां भारतीय सेना के सैनिकों की भावी पीढ़ी को ढालने के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण की समीक्षा की।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने भोपाल के दो दिवसीय दौरे का समापन किया। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com