AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- 4 करोड़ से सर्वधर्म में बनेगा एक ओर पुल, MLA रामेश्वर शर्मा ने किया दौरा
कोलार को ट्रेफिक जाम से मिलेगी निजात 4 करोड़ से सर्वधर्म में बनेगा एक ओर पुल- रामेश्वर शर्मा 13 मीटर चौड़ा और थ्री लेन पुल एक साल में बनकर होगा तैयार सर्वधर्म पुल पर ट्रैफिक जाम की समस्या से बहुत जल्द कोलार वासियों को राहत मिलने वाली है यह जानकारी क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने देते हुए बताया कि बहुत जल्द कोलार के सर्वधर्म पुल के समानांतर 13 मीटर चौड़ा और थ्री लेन पुल का निर्माण किया जाएगा । श्री शर्मा ने बताया कि लगभग 4 करोड़ की लागत से लोक निर्माण विभाग इस पुल का निर्माण करेगा । श्री शर्मा ने लोक निर्माण विभाग सेतु के कार्यपालन यंत्री जावेद शकील के साथ सर्वधर्म पुल के समानांतर एक ओर पुल के निर्माण किये जाने की तमाम संभावनाओं का बारीकी से अवलोकन किया । जल्द जारी होंगे टेंडर, एक साल में बनकर होगा तैयार प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुत जल्द ही लोक निर्माण विभाग सर्वधर्म में थ्री लेन पुल निर्माण कार्य के टेंडर जारी करेगा निर्माण शुरू होने से बाद लगभग 1 साल की अवधि में पुल का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा ।सुबह शाम बनी रहती है जाम की स्थिति लगभग 5 लाख की आबादी वाले कोलार में सर्वधर्म पुल जिसपर सर्वाधिक यातायात दवाब के चलते कार्यालय समय सुबह एवं शाम को ट्रेफिक जाम होना आम बात है । सर्वधर्म में अतिरिक्त पुल निर्माण से ट्रेफ़िक जाम से नागरिको को निजात मिलेगी ।
कोलार रोड पर मेट्रो लाने के प्रयास करे ।
ReplyDelete