AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- विधायक रामेश्वर शर्मा ने दी 3 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात.....
1.89 करोड़ से जुड़ेगा केरवा से कोलार, दौलतपुर में भी बनेगी सड़क जनजाति हमारी आत्मा है, आज़ादी के बाद उन्हें मुख्य धारा में जोड़ने का काम हो रहा है - रामेश्वर जनजाति हमारी आत्मा है, सदियों से हमारी संस्कृति, सभ्यता, धर्म के साथ साथ आज़ादी की लड़ाई में भी अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर जनजाति समाज ने जो अपना अतुलनीय योगदान दिया है वह अद्भुत है, भगवान बिरसा मुंडा हो, रानी दुर्गावती हों, रानी कमलापति हों इनका गौरवशाली और वैभवशाली इतिहास हमे हमेशा से ही गौरवान्वित करने वाला है । यह बात हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने जनजाति बाहुल्य दौलतपुर गांव के नागरिको को संबोधित करते हुए कही । ज्ञात हो कि रविवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने कोलार-दौलतपुर-केरवा को जोड़ने वाली सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया । लगभग 1500 मीटर लंबी इस सी सी सड़क का निर्माण 1.89 करोड़ की राशि से लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा । शर्मा ने कहा कि जनजाति गाँवो तक विकास और जनजाति भाई बहनों तक जन कल्याणकारी योजनाओ के माध्यम से पहुँच बनाने वाले नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली केंद्र एवं राज्य सरकारों का योगदान निश्चित ही अतुलनीय है । शर्मा ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार जनजाति समाज को विकास की मुख्य धारा में जोड़ा जा रहा है, यही नही आज़ादी के 75 वां अमृत महोत्सव के माध्यम से हमारे गौरव भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती के अवसर पर शासकीय अवकाश सहित भव्य आयोजनों का निर्णय भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लिया गया । शर्मा ने कहा कि गौंड रानी कमलापति के नाम से रेल्वे स्टेशन का नाम करण के ऐतिहासिक फैसले ने भी जनजति समाज के गौरवशाली इतिहास और योगदान को दुनिया ने पहचाना । शर्मा ने कहा कि इस मार्ग के साथ साथ दौलतपुर पहुंच मार्ग का निर्माण भी किया जाएगा । बर्रई में 18 लाख, सहारा में 38 लाख से बनेगी सड़क विधायक रामेश्वर शर्मा ने रविवार को बर्रई गांव की बस्ती में 18 लाख से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बर्रई में लगातार सुविधाओ का विस्तार हम कर रहे है, निकट भविष्य में यहाँ सीएम राइज स्कूल भी बनाये जाने की हमारी तैयारी है । दीनदयाल उद्यान के साथ साथ चौड़ी सड़को ने बर्रई सहित सम्पूर्ण कटारा क्षेत्र की दिशा और दशा दोनों बदल दी है । शर्मा ने नागरिको से आग्रह किया कि यहाँ कब्जे न होने दें, किसी अपरिचित एवं संदेहास्पद व्यक्तियों की जानकारी तत्काल पुलिस प्रशासन अथवा मुझे बताएं । इसके बाद श्री शर्मा ने सहारा स्टेट में 38 लाख की लागत से मुख्य सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया, यहाँ श्री शर्मा ने कहा कि लंबे समय से सहारा स्टेट के नागरिक इस सड़क की मांग कर रहे थे सड़क निर्माण हो जाने से नागरिको को धूल और गड्ढो से निजात मिलेगी । श्री शर्मा ने कहा कि सहारा स्टेट में स्थित भारत माता मंदिर का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा । समरधा में 19 लाख से बनेगी दीनदयाल रसोई 10 रुपए में मिलेगा भर पेट भोजन समरधा शासकीय अस्पताल के समीप दीनदयाल रसोई के निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया । श्री शर्मा ने कहा की 19 लाख की लागत से दीनदयाल रसोई का निर्माण किया जाएगा । शासकीय अस्पताल के पास दीनदयाल रसोई का निर्माण इसलिए कराया जा रहा है कि यहाँ आने वाले मरीजों एवं परिवार जनों को 10 रुपए में भरपेट भोजन मिले साथ ही जरूरत मंद भी यहाँ भरपेट पोष्टिक भोजन करे । समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के मूल मंत्र को चरितार्थ करते हुए शिवराज सरकार ने जगह जगह दीनदयाल रसोई निर्माण कराने का निर्णय लिया है । मैं उनका साधुवाद करता हूँ । ये रहे उपस्थित इस अवसर पर भाजपा नेता अवध नारायण मीना, हरिनारायण पटेल, बी एस वाजपेयी, बालाराम मीना, मंडल अध्यक्ष तेज सिंह पटेल, महेश तिवारी, मनोहर मीना, तुलसीराम छावड़ा, पवन बोराना, दीपेश पाटीदार, संदीप पाटीदार, आरके मिश्रा,सुनील अहिरवार, राज शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे ।
Online Casino with PayPal (PayPal and Debit Card) - AprCasino.com
ReplyDeleteIt's the most secure way to transfer money from your PayPal account to your banking accounts. It is also 카지노 쿠폰 사이트 easy to withdraw money and