728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

 ब्रह्मलीन कर्मयोगी संत हिरदाराम साहिब जी के आशीष एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊ की अभिप्रेरणा से नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में दिनांक 30 जनवरी को रविवार होने के कारण शनिवार 29 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई ।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मानना था कि साफ-सफाई ईश्वर भक्ति के तुल्य है । इसलिए उन्होंने लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा दी। गांधीजी ने 'स्वच्छ भारत' का सपना देखा था।  वे स्वच्छता में स्वराज का प्रतिबिंब देखते थे। इसलिए 30 जनवरी को 'शहीद दिवस' के साथ-साथ 'राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस' भी मनाया जाता है।इस अवसर पर श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने अपने संप्रेषित संदेश में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य व अहिंसा के पुजारी थे। उन्होंने स्वतंत्र भारत के साथ-साथ स्वच्छ भारत का सपना देखा था।  हमें जीवन में स्वच्छता अपनाकर उनके इस सपने को साकार करना है। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी,सचिव ए.सी. साधवानी , सह सचिव के.एल. रामनानी एवं विद्यालय की प्राचार्य अमृता मोटवानी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्मरण करते उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं उनके द्वारा बताए गए अहिंसा तथा स्वच्छता के मार्ग का अनुसरण करने की सलाह दी।विद्यालय की प्राचार्य अमृता मोटवानी ने शांति एवं अहिंसा के अग्रदूत गांधी के स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए योगदान का पुनः स्मरण करते हुए कहा कि  कोरोना महामारी के समय में स्वच्छता का महत्व और अधिक बढ़ गया है। बार-बार हाथ धोना  सैनिटाइजेशन आदि हमारी दिनचर्या में अनिवार्य हो गए हैं। आपने विद्यालय परिसर में स्वच्छता बनाए रखने में सहयोगी सभी सफाई कर्मचारियों की सराहना की एवं सभी से अपने आस-पास साफ-सफाई रखने का आग्रह किया।
 इसी तारतम्य में विद्यालय की कक्षा दूसरी - स की नन्ही छात्राओं में एनीशा तोलानी व हर्षिका मोरवानी तथा आठवीं की छात्रा हर्षिता तुली एवं विद्यालय की शिक्षिकाओं ने ऑनलाइन माध्यम से स्वच्छता के महत्व को समझाया । ऑनलाइन कार्यक्रम को वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत करने का सराहनीय कार्य संगीत विभाग की शिक्षिका चारू तिवारी  द्वारा किया गया।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com