728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- बूथ मजबूत -से-भाजपा मजबूत-से-राष्ट्र मजबूत- होगा - रविन्द्र यति

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- बूथ मजबूत -से-भाजपा मजबूत-से-राष्ट्र मजबूत- होगा - रविन्द्र यति


बूथ की बैठक में बूथ समिति के सदस्यों ने रंगोली बनाकर लिया बूथ के साथ भाजपा एंव राष्ट्र को मजबूत करने का संकल्प भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश में श्रद्धेय ठाकरे की जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे संगठन पर्व के तहत बूथ विस्तारक योजना का शुभारंभ गुरुनानक मण्डल के वार्ड नं 10 के बूथ क्रमांक 40 पर किया गया, बूथ समिति के सदस्यों ने रंगोली के माध्यम से बूथ मजबूत-भाजपा मजबूत -राष्ट्र मजबूत बनाने का संकल्प लिया ।इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री रविन्द्र यति ने कहा हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन पर्व के तहत हर बूथ को सक्षम बनाकर श्रद्धेय ठाकरेजी को श्रद्धांजलि देने का जो संकल्प लिया है, उसमें हमें आशा है कि हम संगठन के विस्तार और सशक्तीकरण में निश्चित तौर पर सफल होंगे। 


इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने बताया मण्डल के 61 बूथों पर बूथ विस्तार का कार्य प्रारम्भ है एंव  बूथ विस्तारक योजना भाजपा को सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी बनाने के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर बूथ विस्तारक योजना के उत्तर विधानसभा के प्रभारी अभय पंडित ने कहा भारतीय जनता पार्टी के विस्तार एवं सशक्तीकरण के लिए श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरेजी ने अपना अमूल्य योगदान दिया है। वे आदर्श व सिद्धांतों के प्रकाश स्तंभ और निष्काम कर्मयोगी थे। श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरेजी के पुण्य विचार आज भी हम सबको राष्ट्र एवं जनसेवा के लिए सदैव प्रेरित करते हैं। आज भारतीय जनता पार्टी को बीज से वटवृक्ष बनाने वालों में श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरेजी का नाम पूरे श्रद्धाभाव से लिया जाता है।इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष विभा गरुण ,वार्ड संयोजक सुनील सराठे , मण्डल विस्तारक शैलेन्द्र निगम, बूथ अध्यक्ष सुकांति ठकुरिया, प्रदीप पाल, बाबा ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, पी सी कनर्जी, राजकुमारी डोंगरे, अजय प्रजापति, राजीव भाग्यने, दिलीप ओसवाल, शिवनाथ आदि उपस्थित थे ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- बूथ मजबूत -से-भाजपा मजबूत-से-राष्ट्र मजबूत- होगा - रविन्द्र यति Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com