AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का क्रियान्वयनरू उच्च शिक्षा के संदर्भ मेंए विषय पर विशेष सत्र का आयोजन।
सोमवारए 12 अप्रेलए 2022 संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ इकाई द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का क्रियान्वयनरू उच्च शिक्षा के संदर्भ मेंए विषय पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉण् दिवा मिश्राए सदस्य एवं समन्वयकए नई शिक्षा नीति इकाईए उच्च शिक्षा विभागए मण्प्रण् उपस्थित थी। इसका उद्देश्य शिक्षकों एवं छात्राओं को नई शिक्षा नीति 2020 के संज्ञानात्मक कौशल की जानकारी प्रदान करना था।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉण् डालिमा पारवानी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का एक वृहद उद्देश्य है। 21वीं सदी के विद्यार्थियों के लिये जरूरी है कि कौशल आधारित शिक्षा के साथ क्षमताएं विकसित करए विश्लेषण पद्धतिए संचार कौशल आदि पर ध्यान केन्द्रित किया जाए और यह सभी आधारभूत तत्व नई शिक्षा नीति 2020 में समाहित है। सत्र की मुख्य वक्ता डॉण् दिवा मिश्रा ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विषय को विस्तार देते हुए कहा कि यह भारतीय शिक्षा प्रणाली में एक व्यापक बदलाव लाएगी। आपने नई शिक्षा नीति 2020 की संपूर्ण संरचना . बहुविकल्पीय क्रेडिट प्रणालीए बहुविषय दृष्टिकोणए रोजगारपरक व्यावसायिक पाठ्यक्रमए बहुआगमन एवं निर्गमन की उपलब्धता के साथ व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ावा देने हेतु प्रथम वर्ष से ही इंटर्नशिप का प्रावधान आदि को बताया। आपने कहा कि नई शिक्षा नीति का उद्देश्य भारत को सार्वभौमिक स्तर पर ज्ञान का अग्रणी देश बनानेए समान न्यायपूर्ण समाज एवं राष्ट्रीय विकास के साथ रचनात्मकता को बढ़ावा देने का है। इसके साथ ही आपने कहा कि सरकार इससे संबंधित प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का समाधान करने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास कर रही है। इस विशेष सत्र में राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न महाविद्यालयों के के शिक्षकों एवं विद्याथिर्यों ने सहभागिता की।इस कार्यक्रम की सफलता के लिए महाविद्यालय प्रबंधन ने आईण्क्यूण्एण्सीण् इकाई के सभी सदस्यों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments:
Post a Comment