728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- आवास योजना के 16000 लाभार्थियों ने किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का........

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- आवास योजना के 16000 लाभार्थियों ने किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का........


सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुनानक मण्डल द्वारा बाजपई नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा एंव   भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, गुरुनानक मण्डल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा  ने मुलाकात कर एल ई डी बल्ब एवं पौधा वितरण कर लाभार्थियों के घर घर जाकर प्रधानमंत्री जी की जनहितैषी योजनाओं की जानकारी दी साथ ही प्रधानमंत्री जी द्वारा दी जा रही कौन कौन सी योजनाओं का वो लाभ ले रहे है संवाद किया। इस अवसर पर गुरुनानक मंडल द्वारा समस्त हितग्राहियों का तुलसी का पौधा, एल ई डी बल्ब , दुपट्टा पहनाकर एंव फूलों की वर्षा कर स्वागत किया ।इस अवसर पर आलोक शर्मा ने कहा देश के हर गरीब को पक्का मकान देने के संकल्प को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अहम पड़ाव तय कर लिया है.इस अवसर पर सुमित पचौरी ने कहा  जन-जन की भागीदारी से ही तीन करोड़ से ज्यादा घरों का निर्माण संभव हो पाया है. मूलभूत सुविधाओं से युक्त ये घर आज महिला सशक्तिकरण का प्रतीक भी बन चुके हैं. इस अवसर पर गुरुनानक मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभन्वित हुए हितग्राहियों के चेहरे प्रसन्नाता से झलक रहे हैं। हितग्राहियों के स्वयं के आशियाने का सपना साकार हुआ है, आज प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत  मिले मकान बाजपई नगर वासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद ज्ञापित किया, इस अवसर पर मनोज राठौर, महेश मकवाना, सुनील सराठे, अतुल घेंघट,नरेंद्र ठाकुर, गोरधन, राजकुमारी डोंगरे, सुकांति ठाकुरिया, कैलाश हिरवे, त्रिलोक पगारे, जमनप्रसाद, रामु नाटा, कादिर विश्वकर्मा, राखी भावसरे, विष्णु राजपूत, राजा शर्मा ,अजय प्रजापति, संदीप कल्याणे, रामजीवन मकोरिया, जितेंद्र ठकोरिया, राजीव भाग्यने, बाबा ठाकुर,विनोद हवेलिया,अजय पवार, सहित बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित थे ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- आवास योजना के 16000 लाभार्थियों ने किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का........ Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com