AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- ऐतिहासिक रोड शो में उमड़ा जनसैलाव, पुष्प वर्षा के साथ लगे बुलडोज़र मामा जिंदाबाद के नारे......
1 जून को मनेगा भोपाल का गौरव दिवस- शिवराज सिंह चौहानमुखर्जी नगर के विकास में कोई कमी नही आने दूंगा- शिवराज सिंह चौहान मुखर्जी नगर को मुख्यमंत्री जी ने सब कुछ दिया, बारंबार आभार- रामेश्वर शर्मा सहस्त्रबाहु पुल मुखर्जी नगर को समर्पित, 3 लाख आबादी को मिली जाम से राहत भोपाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कोलार के जेके अस्पताल के पास स्वास्थ्य संवाद को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में शहर के सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधा संवाद किया । इंदौर से प्रतिस्पर्धा करेंगे और भोपाल को सफाई में नंबर वन बनाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि 1 जून को भोपाल का विलय भारत की भूमि में हुआ था। ऐसे में भोपाल का गौरव दिवस 1 जून को मनाया जाएगा। सभी लोग तैयारी कर ले इसको धूमधाम से मनाना है। उन्होंने कहा इस शहर को नंबर वन बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होना पड़ेगा । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के लोगों को प्रतिस्पर्धा करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि सभी रहवासियों को प्रतीस्पर्धा करनी है कि उनकी कॉलोनी दूसरी कॉलोनी से बेहतर और साफ रहेगी।ऐतिहासिक रोड शो में उमड़ा जनसैलाव, पुष्प वर्षा और बुलडोजरों की झांकी भी दिखी1 घंटे चला रोड शो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करीब 6:15 बजे सर्वधर्म पुल पहुंच गए थे। वहां से विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ वे मंदाकिनी चौराहा, शिरडीपुरम, सागर प्रीमियम टॉवर, सिगनेचर रेसिडेंसी होते हुए जेके अस्पताल के पास पहुंचे। करीब 3 किलोमीटर का सफर सीएम ने 1 घंटे में पूरा किया। हज़ारो की संख्या में नागरिक भाजपा कार्यकर्ता 3 किलोमीटर पैदल चले, जगह-जगह शिवराज सिंह चौहान का पुष्प वर्षा कर ऐतिहासिक स्वागत किया गया . सिग्नेचर रेसीडेंसी के पास 12 बुलडोजरों की झांकी सजाई गई । मुख्यमंत्री के पहुंचते ही बुलडोज़र मामा जिंदाबाद के गगन चुंबी नारे लगे । सहस्त्रबाहु पुल मुखर्जी नगर को समर्पित, 3 लाख आबादी को मिली जाम से राहत सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को 6.49 करोड़ की लागत से बने जेके ब्रिज ( सहस्त्रबाहु ब्रिज) का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के बाद इसी ब्रिज से होते हुए शाहपुरा, चुना भट्टी होते हुए वापस गए। इसके अलावा सीएम ने आयोजन स्थल पर पीएम आवास की चाबियां हितग्राहियों को सौंपी और कुछ लोगों के बिल माफ के कागज भी सोपे।मुखर्जी नगर के विकास में कोई कमी नही आने दूंगा- शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हुज़ूर विधान सभा के कर्मठ विधायक रामेश्वर शर्मा ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर के विकास में जो परिश्रम किया है वह बधाई के पात्र है । चौहान ने कहा कि मुखर्जी नगर के विकास में किसी भी तरह की कोई कमी नही आने दी जाएगी । मुखर्जी नगर को मुख्यमंत्री ने सब कुछ दिया, बारंबार आभार- रामेश्वर शर्मा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर के विकास में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अतुलनीय सहयोग मिलता है । मुखर्जी नगर की सीवेज समस्या हो, पेय जल समस्या, बिजली समस्या हो या कलियासोत नदी पर चार चार पुलों का निर्माण सभी कुछ माननीय मुख्यमंत्री जी ने दिया है । शर्मा ने मुखर्जी नगर की जनता की ओर से मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया ।6 जुलाई को मनेगा मुखर्जी नगर का स्थापना दिवस- रामेश्वर शर्मा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक अच्छी पहल करते हुए प्रदेश के शहर एवं गांवों के स्थापना दिवस मनाने का जो निर्णय लिया है वह वंदनीय है । शर्मा ने कहा कि उसी तारतम्य में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर का स्थापना दिवस 6 जुलाई डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर प्रतिवर्ष मनाया जाएगा ।
0 Comments:
Post a Comment