AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- चिरायु हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अजय गोयनका की मौजूदगी में सम्पन्न होगा मेडिकल केम्प - जगदीश आसवानी
17 अप्रेल सुबह 9 बजे से 1 बजे तक नवयुवक सभा मे आयोजित होने बाले पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब द्वारा आयोजित मेडिकल केम्प के लिए अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने बताया विधायक रामेश्वर शर्मा के संरक्षण में केम्प हो रहा है साथ ही इस कार्यक्रम में चिरायु हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अजय गोयनका भी मौजूद रहेंगे उनका इस केम्प में महत्वपूर्ण योगदान रहा है उनके द्वारा ही अनेको डॉक्टर अपनी सेवाएं इस केम्प में देंगे,आसवानी ने डॉ गोयनका की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना काल मे चिरायु हॉस्पिटल ने जिस तरह से गोयनका सर के नेतृत्व में लोगो की जान बचाई वो अभूतपूर्व है,
0 Comments:
Post a Comment