AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- पंडित दीनदयाल उपाध्याय बोरवन क्लब, सिंधी सेंट्रल पंचायत व डॉक्टरो ने किया केम्प के स्थल का निरीक्षण।
संत हिरदाराम नगर में होने बाले विशाल स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्थल निरीक्षण पंडित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब,समाजसेवियों व प्रमुख डॉक्टर शितिज श्रीवास्तव, डॉ सुरेश भंभानी, पूज्य सिंधी समाज के अध्यक्ष साबू रिझवानी, वरिष्ठ शिक्षावेद विष्णु गेहानि, सिंधी सेंट्रल पंचायत के महासचिव सुरेश जसवानी के साथ किया, क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने बताया कि क्लब के संरक्षक रामेश्वर शर्मा जी के संरक्षण में ही यह सब कार्य किया जा रहा है व बताया कि पहली बार निःशुल्क मेगा मेडीकल कैम्प
17 अप्रैल को हर बीमारी के विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे मुफ्त परीक्षण भोपाल। संत हिरदाराम नगर के बाशिंदों और खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए यह अच्छी खबर है कि पहली बार 17 अप्रैल रविवार को निःशुल्क मेगा मेडीकल कैम्प का आयोजन नव युवक सभा भवन में किया गया है, जिसमें सभी बीमारियों के जाने माने विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देने
के लिए संत नगर आ रहे हैं। कैम्प का आयोजन जाने माने
मेडीकल विशेषज्ञ एवं वरिष्ठ समाज सेवी डा. सुरेश भंभानी ने
अग्रणी सामाजिक एवं पर्यावरण को समर्पित संस्था पंडित दीनदयाल उपाध्याय बोरवन क्लब
तथा सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के सयुंक्त तत्वावधान में किया है।
बोरवन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी एवं सिंधी सेन्ट्रल
पंचायत के महासचिव सुरेश जसवानी ने बताया कि यह निःशुल्क मेगा मेडीकल कैम्प 17 अप्रैल को नव युवक सभा भवन में सुबह 9 से दोपहर 01 बजे तक आयोजित की गई है, जिसमें ब्लड शुगर, पीबी, हेमोग्लोबिन, पेशाब, थाईराइट, फेफड़ों की
जांच, कैंसर, दिमाग, हड्डियों, बच्चों की हर बीमारी,
चमड़ी आदि पूरी तरह से निःशुल्क की जाएगी इसके अलावा शिविर में ईसीजी, सोनोग्राफी, इको व एक्स-रे आदि की भी मुफ्त व्यवस्था की गई है। समाज के आर्थिक रूप से कमजोर मरीज जो डाक्टरों की अधिक फीस नहीं दे पाते, वे इस शिविर का लाभ लेकर लाभांवित हो सकते हैं। इसमें उपलब्ध दवाओं का भी निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
ये विशेषज्ञ डाक्टर देंगे सेवाएंमेगा मेडीकल कैम्प में डा. सुरेश भंभानी *विभाग त्वचा विज्ञान*
डॉ श्याम गोविंद राठौरिया
डॉ ऐश्वर्य सभलोक
डॉक्टर संस्कृति चौहान
डॉक्टर पल्लवी फड़नीस
*विभाग सामान्य दवा*
डॉक्टर खालिद
डॉक्टर अंकित पाटीदार
डॉक्टर भंबानी
डॉक्टर प्रतीक पाठक
डॉ हर्ष राठौर
*विभाग बाल चिकित्सा*
डॉक्टर जयश्री अंभोरे
डॉक्टर इकबाल अंसारी
डॉ सुरेंद्र कुमार
*विभाग त्वचा विज्ञान*
डॉ अनुभा पाठक
डॉ साकेत जैन
*विभाग नेत्र विज्ञान*
डॉक्टर मयंक
डॉक्टर कार्तिक अय्यर
डॉक्टर द्वारका
*विभाग शल्य चिकित्सा*
डॉ अरविंद जोशी
डॉ शशांक मिश्रा
डॉक्टर समीर सोनी
डॉक्टर अंजली
*विभाग मनोरंजन*
डॉ अनिल जैन
डॉक्टर फरहान खान
*विभाग प्रसूति शास्त्र*
डॉक्टर सोनम
डॉक्टर फरीन
डॉक्टर रिचा
*विभाग हड्डी का डॉक्टर*
डॉ राहुल पेसवानी
डॉक्टर नमन
डॉक्टर रोहित
*विभाग टीवी और छाती*
डॉक्टर कृष्णा
डॉक्टर पूजा
*विभाग मनोरोगी*
डॉक्टर मनीष बोरासी
डॉक्टर पीयूष गुप्ता
डॉक्टर अनुदीप जोशी
*विभाग ऑंकोलॉजी*
डॉ अंकित अग्रवाल
*विभाग रेडियोलॉजी*
डॉक्टर प्रतीक मित्तल
डॉ बालमुकुंद
*विभाग भौतिक चिकित्सा*
डॉक्टर कोमल वेशम
डॉ जयकुमार
डॉ मंजू रजक
आबिद खान सहित अन्य तकनीकी विशेषज्ञ भी अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे। बोरवन क्लब एवं सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने इस मेगा निःशुल्क मेडीकल कैम्प का
लाभ उठाने की लोगों से अपील की है।
0 Comments:
Post a Comment