AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- विशाल निःशुल्क मेडीकल कैम्प में 300 से अधिक रोगियों इलाज 70 से अधिक डाक्टरों ने दी सेवाएं।
दवाओं का मुफ्त वितरण विधायक रामेश्वर शर्मा एवं विष्णु खत्री ने किया अवलोकन संत हिरदाराम नगर के नव युवक सभा भवन में रविवार को मेले जैसा दृष्य था जहां में पहली बार चिरायु अस्पताल एवं मेडीकल कालेज के प्रबंध संचालक डा. अजय गोयनिका के सहयोग एवं अग्रणी समाजिक संस्था बोरवन क्लब तथा सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के सयुंक्त तत्वावधान में रविवार को निरूशुल्क मेगा मेडीकल कैम्प का आयोजन नव युवक सभा भवन में किया गया,
जिसमें सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक लगभग 300 रोगियों की जांच के अलावा रोगों का उपचार व दवाओं का भी निःशुल्क वितरण किया गया। बोरवन क्लब के अध्यक्ष के अलावा अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए भाजपा नेता जगदीश असवानी एवं सिंधी सेंट्रल सिंधी पंचायत के महासचिव सुरेश जसवानी ने बताया कि शिविर के आयोजन में स्थानीय समाज सेवी एवं मेडीकल स्पेशलिस्ट डा. सुरेश भंभानी का विशेष सहयोग रहा। इन बीमारियों की हुई जांच शिविर में ब्लड शुगर, पीबी, हेमोग्लोबिन, पेशाब, थाईराइट, फेफड़ों की जांच, कैंसर, दिमाग, हड्डियों, बच्चों की हर बीमारी, चमड़ी आदि पूरी तरह से निरूशुल्क की जाएगी इसके अलावा शिविर में ईसीजी, सोनोग्राफी, इको व एक्स-रे आदि की भी मुफ्त व्यवस्था की गई समाज के आर्थिक रूप से कमजोर मरीज जो डाक्टरों की अधिक फीस नहीं दे पाते, वेइस शिविर का लाभ लेकर लाभांवित हुए। इसमें उपलब्ध दवाओं का भी निःशुल्क वितरण किया।रामेश्वर शर्मा व विष्णु खत्री ने कया अवलोकनदोपहर के समय विधान सभा के पूर्व प्रोटेम स्पीकर एवं हुजर के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के अलावा बेरसिया के स्थानीय भाजपा विधायक विष्णु खत्री ने जगदीश आसवानी, अभा सिंधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष डा. पीसी शर्मा, वरिष्ठ समाज सेवी हीरो ज्ञानचंदानी, नव युवक सभा के अध्यक्ष विष्णु गेहानी एवं चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर डा. शितिज श्रीवास्तव, सेवा सदन के प्रमुख ट्रस्टी एलसी जनयानी एवं सुरेश जसवानी के साथ शिविर का अवलोकन किया एवं डाक्टरों के अलावा इलाज करने आ रहे
मरीजों से मुलाकात की। बाद में नव युवक सभा भवन के
सभागार में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस विशाल मेडीकल कैम्प को सेवा भावना की दिशा में मील का पत्थर बताया और कहा कि इस तरह का मेडीकल कैम्प ठीक एक माह बाद फिर आयोजित होना चाहिए ताकि जिनका इलाक व परीक्षण हुआ, उन्हें कितना लाभ मिला, इसका पता चल सके। श्री
शर्मा ने बोरवन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी, चिरायु अस्पताल के चीज डायरेक्टर डा. अजय गोयनिका एवं सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के अलावा डा. सुरेश भंभानी के समर्पण भावन की भी तारीफ की जिन्होंने मरीजों को इतनी बड़ी सुविधा उपलब्ध करवाई है। कार्यक्रम को विधायक विष्णु खत्री ने सम्बोधित करते हुए संत हिरदाराम नगर में पहली बार इतने विशाल मेडीकल कैम्प के लिए आयोजकों व डाक्टरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस मौके पर जगदीश आसवानी ने स्वागत भाषण देते हुए मेडीकल कैम्प के उद्देश्य पर रोशनी डाली। कार्यक्रम का संचालन पंचायत महासचिव सुरेश जसवानी ने किया। इन विशेषज्ञ डाक्टर दी सेवाएं
मेडीकल कैम्प में डा. सुरेश भंभानी, डा. खालिद
मेहंदी, डा. हरीश, डा. पुनीत पाठक, डा. अंकित पाटीदार, डा.
मयंक, डा. कार्तिकी, डा.प्रो. अनिल जैन, डा. फरान, डा. कृष्णा, डा. सोनम, डा. अंकित अग्रवाल, डा, सचिन गुप्ता, डा. हर्षा पमनानी, डा. एमपी सिंह, डा. साकेत, डा. अनुभा जैन, डा.
अंकित, डा. अनुभी, डा. अरविंद जोशी, डा. नमन, डा. रोहित,
डा. राहुल पेसवानी, डा. कोमल, डा. मंजू, डा. मोहम्मद
इकबाल अंसारी, डा. मोहनी मल्होत्रा, डा. सुरेन्द्र, डा. वरूण,
डा. रूचित, डा. एश्वर्या, डा. संस्कृति सहित अन्य तकनीकी
विशेषज्ञों एवं पेरा मेडीकल स्टाफ ने अपनी निःशुल्क
सेवाएं प्रदान की। इसके अलावा बोरवन क्लब व सिंधी सेन्ट्रल
पंचायत के पदाधिकारी रमेश वाधवानी, वासुदेव वाधवानी,
शेट्टी चंदनानी, महेश खटवानी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष कमल
वीधानी, चन्द्रप्रकाश ईसरानी, गुलाब जेठानी, मुस्कान
हीरंनदानी, शीला शामनानी, कन्हैयालाल ईसरानी, रवि सत्तानी, किशोर आहूज, अशोक केसवानी, नीलकंड वाधवानी, प्रेम
दादलानी, प्रभदास मूलचंदानी, रामचंद सभनानी, मिक्की दस,
राजेश हासानी, मेन्द्र शर्मा, हिमांशु चैकीकर सहित अनेक समाज सेवी ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की।
फोटोः- रविवार को नव युवक सभा भवन में लगा विशाल
निःशुल्क मेडीकल कैम्प
0 Comments:
Post a Comment