AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- विधायक रमेश्वर के संज्ञान में आते ही,पूरा हुआ नालुये,नालियो व स्ट्रीट लाइट का काम।
वार्ड 5 के रामेश्वर नगर में कुछ दिनों पहले एक नलुआ व नालिया टूट गई थी जिससे नालियों का पानी रॉड पर आ रहा था ,आने जाने में नागरिकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था,साथ ही स्ट्रीट लाइट की भी दिक्कत रहवासियों को हो रही थी,जिसकी जानकारी रहवासियों द्वारा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब एवं मंडल उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी को चली,उन्होंने तुरंत समस्या से हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा को अवगत कराया,तुरन्त ही इस समस्या का समाधान हुआ,रहवासियों द्वारा वार्ड संयोजक प्रदीप मेहर व जगदीश आसवानी ने विधायक रामेश्वर शर्मा का आभार व्यक्त किया,
0 Comments:
Post a Comment