AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सोशल वेलफेयर सोसाइटी मैं हनुमान जयंती के उपलक्ष में चल समारोह निकाला।
कैलाश नगर स्थित नंदा नगर बजरंगबली के मंदिर से लगातार 7 वर्षों से भव्य चल समारोह का आयोजन किया जाता है संस्था द्वारा नगर के विभिन्न मार्गो से होकर चल समारोह निकलता है जिसमें 551 दुर्गा वाहिनी भी शामिल हुए एवं समिति के सदस्यों के साथ नगर सुरक्षा के लोग भी शामिल हुए।प्रतिवर्ष की तरहा इस वर्ष भी आर्यावर्त सोशल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा हनुमान जयंती के तत्वाधान में दीप उत्सव,महाआरती, चलसमारोह का आयोजन किया गया ।जिसके कार्यक्रम के संरक्षक हुजुर विधानसभा विधायक रामेश्वर शर्मा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विशाल प्रोहित के साथ क्षेत्रिय नेता पूर्व पाषर्द कृष्णमोहन सोनी ओर मंडल के महामंत्री राधे महाराज उपस्थित रहे कार्यक्रम के अध्यक्ष अभिषेक भटनागर कार्यक्रम संयोजक रामपाल तिवारी ओर कार्यक्रम प्रभारी नितिन शर्मा के साथ अन्य नगरवासी उपस्थित रहें।
0 Comments:
Post a Comment