AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- गुरुकृपा सेवा समिति द्वारा मटके लगाकर प्याऊ का किया गया शुभारंभ.....
मोहल्लो में आने जाने वाले नागरिकों के पीने के पानी की सुविधा के लिए अगर कोई रख रखाव कर संगे तो समिति द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराएं जाएंगे पानी के मटके : महेश गुरबानी गुरुकृपा सेवा समिति के मिडिया प्रभारी सुमित पंजवानी ने बताया कि आज पाकिस्तानी महाराज के सामने समिति के अध्यक्ष महेश गुरबानी की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम में पानी के मटके रखकर विधिवत रुप से प्याऊ का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर विशेष रुप से समाजसेवी अनिल टेकचंदानी ,लक्षमदास वासवानी राष्ट्रीय सिंधी मंच के जिलाध्यक्ष मनिष तोलानी समिति की उपाध्यक्ष भावना उदासी समाजसेवी ललीत रायचंदानी , सन्नी गिदवानी सलाहकार मुकेश उदासी युवा साहित्यकार राकेश शेवानी बजरंग सेना के अध्यक्ष कमलेश देवानी समिति के कोषाध्यक्ष मुकेश आहुजा महासचिव प्रकाश विधानी सचिव शम्मी गंगवानी कपिल तनवानी वासु वाघेला राजेश केवलानी, सुमित पंजवानी सतिश यादव, कन्हैयालाल रायचंदानी , उपस्थित थे इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष महेश गुरबानी ने बताया कि इस भीष्ण गर्मी में मोहल्लो में आने जाने वाले राहगीरों,हाथ ठेला पर काम करने वाले लोगों की सुविधा के लिए समिति द्वारा नगर के अंदरुनी श्रेत्रो में इसी प्रकार छै से आठ स्थानों पर पीने के लिए पानी के मटके रखकर प्याऊ बनाए जाएंगे साथ ही अगर श्रेत्र में कोई नागरिक रख रखाव कर संगे तो हम उन्हें निशुल्क पानी के मटके उपलब्ध कराएंगे ताकी इस गर्मी में आने जाने वाले राहगीरों अपनी प्यास बुझा संगे इस अवसर समाजसेवी अनिल टेकचंदानी ने कहा कि गर्मी में पानी पिलाना बहुत बङी सेवा है और आज गुरुकृपा सेवा समिति द्वारा मटके रखकर नागरिकों के लिए जो सेवा की गई है वह बहुत ही सराहनीय है यहां पर उपस्थित युवा साहित्यकार राकेश शेवानी ने कहा कि हम सब मिलकर यह प्रयास करेंगे की नगर के अलग अलग स्थानों पर इस गर्मी में ज्यादा से ज्यादा पानी की सेवा कर संगे यहां पर उपस्थित राष्ट्रीय सिंधी मंच के जिलाध्यक्ष मनिष तोलानी ने कहा कि समिति द्वारा आए दिन किसी न किसी रूप में सेवा कार्य किए जा रहे हैं जो वास्तव में सच्ची सेवा है यहां पर समाजसेवी ललीत रायचंदानी ने कहा कि हम गुरुकृपा सेवा समिति की गतिविधियों के बारे हमेशा फेसबुक और व्हाट्स के जरिए देखते और सुनते थे आज वास्तव में इनकी यह सेवा देखकर बहुत ही अच्छा लगा यहां पर कार्यक्रम का संचालन समिति की उपाध्यक्ष भावना उदासी ने किया तथा आभार समिति कोषाध्यक्ष मुकेश आहुजा ने व्यक्त किया
सुमित पंजवानी
मिडिया प्रभारी गुरुकृपा सेवा समिति
संत हिरदाराम नगर
0 Comments:
Post a Comment