AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विशेष प्रेरक सत्र का आयोजन
शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित संत नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्रार्थना सभा के दौरान छात्राओं में पशु. पक्षियों के प्रति करुणा व सेवा भाव जगाने हेतु एक विशेष प्रेरक सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के मार्गदर्शक एवं प्रेरणा पुंज व शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध
भाऊजीए संस्था उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानीए संस्था सचिव एण्सीण् साधवानीए प्रबंधन सदस्य भगवान बाबानीए विद्यालय की प्राचार्या अमृता मोटवानीए समस्त शिक्षक. शिक्षिकाएँ एवं कक्षा पहली से लेकर 12वीं की छात्राएँ उपस्थित थीं।श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने बच्चों के हृदय में पशु. पक्षियों के प्रति सेवा भावए समर्पणए परित्याग एवं असहाय जीवों के प्रति आत्मीयता के भावों का संचार करने हेतु भावपूर्ण संदेश दिया। आपने विद्यार्थियों को पूरे वर्ष भर अनाज और पानी से पक्षियों की सेवा करने हेतु प्रोत्साहित किया। आपने बताया कि यदि बच्चे यह गतिविधि नियमित रूप से करने लगेंगे तो न केवल अपने घर में सकारात्मकता को आमंत्रित करेंगे बल्कि परिवार के सभी सदस्यों को अच्छे स्वास्थ्यए समृद्धि और आनंद की प्राप्ति होगी।
आपने अपने प्रेरक उद्बोधन में बताया कि यह संस्कार व्यक्ति को दयालुए उदार और विनम्र बनाता है तथा इस से हमें ईश्वर कृपा की प्राप्ति होती है। देखने में यह एक छोटी सी सेवा है परंतु इसके अनेक लाभ हैं। सुखद परिणामों की जननी यह सेवा कई अनहोनी दुर्घटनाओं से हमें सुरक्षित रखती है।आपने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे खूब मन लगाकर पढ़ाई करें। कठोर परिश्रम करके अपने ज्ञान व प्रतिभा को निखारें। शारीरिक सुदृढ़ता के लिए नित्य सवेरे 10 मिनट रस्सी कूदें व हल्का फुल्का शारीरिक व्यायाम करें। ग्रीष्म काल में प्रतिदिन सुबह के समय में दो गिलास नींबू पानीए दोपहर के भोजन में प्याज और रात्रि के समय हल्का भोजन या नारियल का नित्य सेवन करें। रात को 15.20 दाने काले चने के भिगोकर सुबह के समय चबा. चबा कर खाएँ और इस गर्मी के मौसम में कम से कम 10.12 ग्लास पानी का सेवन अवश्य करें।घर पर अपनी माँ के साथ काम में हाथ बटाएँ । अपने माता.पिता का कहना सदैव मानें व उनका आशीर्वाद लें। बड़ों के द्वारा दी गई सीखों का सम्मान करेंए माता. पिता के प्रति कृतज्ञ रहें एवं गुरु वचनों में दृढ़ आस्था रखें।गर्मी की छुट्टियों में समय का सदुपयोग करते हुए पढ़ाई करना जारी रखें।आपने छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु उपहार स्वरूप पेन प्रदान किए तथा पक्षियों को दाना. पानी देने हेतु अनाज व सकोरे भेंट स्वरूप प्रदान किए।सत्र के समापन पर विद्यालय की प्राचार्य अमृता मोटवानी ने छात्राओं को पशु पक्षियों के प्रति करुणा और दया का भाव रखते हुए उन्हें दाना पानी देने हेतु प्रेरित किया। आपने सभी उपस्थित सम्मानीय जनों का हृदय से आभार प्रकट किया।
0 Comments:
Post a Comment