728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- नव निर्मित अम्बेडकर पार्क में विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण।

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- नव निर्मित अम्बेडकर पार्क में विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण।


जिन्होंने भारत का संविधान बनाया कांग्रेस ने उन्हें चुनाव हराया- रामेश्वर शर्मा नव निर्मित अम्बेडकर पार्क में विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर कोलार के सनखेड़ी में विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा बनवाये गए अम्बेडकर पार्क एवं इसी पार्क में बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण विधायक शर्मा द्वारा किया गया । शर्मा ने कहा की बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जिन्होंने भारत का संविधान बनाया जिन्होंने भारत को सशक्त बनाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया ऐसे बाबा साहेब को कांग्रेस पार्टी ने चुनाव हराया यदि बाबा साहेब 1954 में लोकसभा पहुंचते तो देश को बाबा साहेब की योग्यता, कार्यकुशलता, विद्धवता का और अधिक लाभ देश की राजनीति को मिल सकता था  । बाबा साहेब के द्वारा बनाएं संविधान की वजह से आज हमारा देश दुनिया के सबसे बड़े और सशक्त लोकतंत्र के रूप में  दुनिया मे पहचाना जाता है । शर्मा ने कहा कि अम्बेडकर का जीवन हमे समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण की शिक्षा देते है । भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एवं मध्यप्रदेश की सरकार शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण में पूरे प्राण प्रण से जुटी हुई है । शर्मा ने कहा कि गरीबो को मुफ्त में रसोई गैस, मुफ्त राशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन से हर घर को नल से जल देने की नरेन्द्र मोदी की योजनाओ ने देश के गरीबो की तकदीर बदलने का काम किया है । शिवराज सिंह चौहान की एक नही अनेक योजनाओ ने प्रदेश के गरीबो का जीवन बदल दिया । मुख्यमंत्री संबल योजना जिसे 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया था उसने प्रदेश की जरूरतमंदों को संबल प्रदान किया । 



बंजारी मैदान में अन्न उत्सव का आयोजन


मोदी जी ने गरीबी देखी इसलिए जानते है गरीब का दर्द क्या होता है- रामेश्वर 


बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी की जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर कोलार के बंजारी मैदान में लगभग 5 हज़ार गरीबो को अनाज का वितरण विधायक रामेश्वर शर्मा के द्वारा अन्न उत्सव कार्यक्रम के माध्यम से किया गया । शर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के आवाहन पर बाबा साहेब की जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर अन्न उत्सव का आयोजन किया गया । शर्मा ने कहा कि राजीव गांधी जी से लेकर तमाम कांग्रेस के प्रधान मंत्रियों ने कभी गरीबो को मुफ्त राशन नही दिया ।  मोदी भारत के पहले प्रधान मंत्री है जिन्होंने देश के गरीबो के राशन की चिंता की । शर्मा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने गरीबी देखी है इसलिए वह गरीबो की परेशानी जानते है समझते है । कांग्रेस के नेता सत्ता के बीच पैदा हुए इसलिए वह कभी गरीब का दर्द नही समझ सकते ।



अन्न उत्सव में पधारे नागरिको पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने की पुष्प वर्षा 


हज़ारो की संख्या में बंजारी दशहरा मैदान पहुँचे नागरिकों पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने पुष्प वर्षा कर अभिवादन किया । शर्मा ने कहा की हर माह की 7 तारीख़ को बंजारी मैदान में विशाल अन्न उत्सव का आयोजन स्वल्पाहार के साथ किया जाएगा.

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- नव निर्मित अम्बेडकर पार्क में विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com