AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- तीसरी लाइन एक साल में, स्टेशन का बनेगा नया भवन सीनियर डीसीएम ने किया संत नगर स्टेशन का निरीक्षक।
रामगंज मण्डी से आने वाली तीसरी लाइन के लिए संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर एक साल में ही तीसरा प्लेटफार्म तैयार हो जाएगा। स्टेशन पर नया भवन भी बनना प्रस्तावित है, जिसका निर्माण भी जल्द प्रारंभ होगा। यह कहना है भोपाल रेल मण्डल की सीनियर डीसीएम प्रियंका दीक्षित का। वे यहां की अग्रणीसामाजिक संस्था सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के आग्रह पर स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंची थी। जहां वरिष्ठ समाज सेवी हीरो ज्ञानचंदानी, रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के राष्ट्रीय सदस्य नितेश लाल, पंचायत महासचिव सुरेश जसवानी, उपाध्यक्ष वासुदेव वाधवानी, कपड़ा एसोसियेशन के अध्यक्ष कन्हैयालाल ईसरानी वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश जनयानी, बोरवन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी एवं दर्शन कुकरेजा ने गुलदस्ते एवं शाल ओढ़कर
गर्मजोशी से स्वागत किया।इन स्थानों का किया निरीक्षण
रेलवे की सीनियर डीसीएम ने संत हिरदाराम नगर के प्लेटफार्म एक स्थित यात्री प्रतीक्षालय का निरीक्षण किया तथा उसमें आवश्यक सुविधाएं जुए जाने के अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण करते हुए बताया कोरोना संक्रमण के चलते ठेले को रिवाइज नहीं किया गया था पर अब चूंकि संक्रमण समाप्ति पर है, इसलिए नए सिरे से ठेका दिए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। दुपहिया वाहन स्टेण्ड का निरीक्षण करते हुए वहां आवश्यक सुधार की भी हिदायतें दी।एक स्टेशन एक उत्पाद योजनाप्रियंका दीक्षित ने निरीक्षण के दौरान मौजूद कपड़ा व्यापारियों एवं सिंधी सेन्ट्रल पंचायत पदाधिकारियों से एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर भी स्थानीय उत्पाद हस्तशिल्पों, हथकरघा सामग्रियों जैसे स्थानीय एरिया में प्रचलित उत्पादन, लकड़ी कि खिलौने, हैण्डलूम, शो-पीस, साड़ियां इत्यादि के स्टाल लगाने हेतु आगे आने का आग्रह किया।सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने सौंपा ज्ञापनयहां सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के पदाधिकारियों नितेश लाल, सुरेश जसवानी, वासुदेव वाधवानी, कन्हैयालाल ईसरानी, बोरवन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी एवं रमेश जनयानी ने रेलवे की सीनियर डीसीएम को ज्ञापन प्रस्तुत कर एक्सलेटर लगवाने, स्टेशन के दोनो तरफ आम लोगों की आवाजाही हेतु नया फुट ओवर ब्रिज बनाने, वेटिंग हाल में यात्री सुविधाएं बढ़ाने, बंद पड़े गेट नम्बर 2 को खोलने, सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया।डीआरएम को लेकर जल्द आऊंगी निरीक्षण के बाद सीनियर डीसीएम ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर जो कमियां पाई गई हैं, ओर जिन सुविधाओं की जरूरत है, वह रिपोर्ट बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्तुत की जाएगी साथ ही उन्होंने डीआरएम को साथ लेकर यहां आने की बात भी कही सिंधी सेन्ट्रल पंचायत पदाधिकारियों ने रेलवे की सीनियर डीसीएम को समस्याओं के निराकरण व सुविधाओं ।
0 Comments:
Post a Comment