AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- पौधरोपण के साथ-साथ पौधो का संरक्षण और सम्बर्धन भी बेहद जरूरी - जगदीश आसवानी
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब द्वारा क्लब संरक्षक हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा व अध्यक्ष जगदीश आसवानी के नेतृत्व में लोगो को पौधरोपण के लिए निरंतर ही जागरूक किया जा रहा है,इसी के तहत आज राष्ट्रीय भावनाओ से ओतप्रोत,क्रांतिकारी संघर्ष की प्रेरणा देने बाले,वीररस के कवि रामधारी सिंह दिनकर की पुण्यतिथि पर पर्यावरण प्रेमी भगवान दास जिन्होंने जिन्होंने सहतुस के पौधे वोरवन में लगाये,व क्लब अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने बताया कि पोधो के संरक्षण व सम्बर्धन का संकल्प को साकार करते प्रतिदन पार्क में दिखते है भगवान दास जो कि प्रतिदिन व्रक्षों को पानी देना ओर बच्चों की तरह देखभाल करना इनका शोक हो चुका है इसी तरह सभी को पौधों का सरंक्षण व संवर्धन करना चाहिए ऐसा संकल्प भी दिलवाया, इस खास मौके पर शेट्टी चंदनानी,रविनारायन सतानी,हिमांशु चौकीकर मौजूद रहे।
0 Comments:
Post a Comment