AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब ने स्वतन्त्रता सेनानी तात्या टोपे के नाम का पौधा लगाकर उन्हें याद किया।
स्वतन्त्रता सेनानी तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब ने संरक्षक रामेश्वर शर्मा जी के दिशा निर्देश पर अध्यक्ष जगदीश आसवानी के नेतृत्व में पौधरोपण कर उन्हें याद किया,पौधरोपण करके अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब पर्यावरण प्रेमी संस्था है और हमने संकल्प लिया है कि महापुरुषों के जन्मजयंती ओर बलिदानी दिवस पर पौधरोपण करके उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे,इसी क्रम में आज 1857 क्रांति के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर भी उनके नाम का पौधा लगाया गया,इस खास मौके घनश्याम मुलानी,ठाकुर दास लालवानी,राजकुमार थवानी, अमित कुंदानी,रविनारायन सतानी, सुरेश गेहानि मौजूद रहे।
0 Comments:
Post a Comment