728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- समाजसेवी राकेश कुकरेजा को सम्मानित किया गया।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- समाजसेवी राकेश कुकरेजा को सम्मानित किया गया। कुकरेजा को सम्मानित करने से संस्था का गोरव बढ़ा_ढालिया


 भोपाल 13 अप्रैल गत दिवस मध्य प्रदेश सिंधु भवन ट्रस्ट द्वारा सम्मान समारोह में कोरोना काल में तन मन धन से सेवा करने वाले समाजसेवियों मैं प्रमुख सिंधु सेना एवं गुरुनानक मंडल के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा एवं उनकी टीम द्वारा कोरोना काल में श्रमिक ट्रेनों के यात्रियों को स्टेशन पर भोजन,चाय, दूध,पानी एवम नाश्ते की व्यवस्था करवाना, दोनो समय के लोक डाउन में 66+66 दिन रोज के लगभग 2000 भोजन के पार्सल वितरित करना एवं महाराष्ट्र से बिहार/उत्तर प्रदेश के नागरिक जो भोपाल बायपास से क्रॉस हुए उनको भोजन, कपड़े, जूते चप्पल वितरित करने ,एंव थेलेसीमिया पीड़ित बच्चो को रक्त मुहैया एंव रक्तदान शिविर और जनकल्याण हेतु आयोजन,पर पर राकेश कुकरेजा का सिन्धु भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष जयपाल सचदेव, सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष भगवान देव इसरानी , पूज्य सिंधी पंचायत नानक टेकरी के अध्यक्ष जयकिशन लालचंदानी,रमेश सुखरमानी, मनोज गोलानी द्वारा शॉल श्रीफल और स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया सम्मानित किए जाने पर जीनगर ज्योति मंच के राष्ट्रीय संयोजक भगवानदास ढालिया, राजा शर्मा, सुनील सराठे,मुकेश सोलंकी, विष्णु राजपूत,अतुल घेंघट, आदि ने कुकरेजा को सम्मानित किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- समाजसेवी राकेश कुकरेजा को सम्मानित किया गया। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com