AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में तीन दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन।
25 अप्रैलए 2022ए दिन सोमवारए संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा दिनांक 21 से 23 अप्रैल 2022 तक ष्आईण्सीण्टी कौशल से खुद को समृ़द्ध करेंष् विषय पर तीन दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन शिक्षा विभाग में अध्ययनरत शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों के लिये किया गया। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों के कम्प्यूटर कौशलों पर आधारित शैक्षणिक उद्देश्यों की पूर्ति कर कम्प्युटर के क्षेत्र में उनकी सृजनात्मकता को विकसित करना था।
इस कोर्स की विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर मधु सिंहए विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर साइंस ने प्रशिक्षणार्थियों को ई.पोर्टफोलियोए स्वयं की जीआईएफ इमेजेस् बनाने की विधिए ऑनलाईन पब्लिशिंग इत्यादि के विषय में विस्तार से समझाया। उक्त सर्टिफिकेट कोर्स में प्रोफेसर रीता बुधानी ने स्मार्ट बोर्डए प्रोफेसर सोनिया शर्मा ने यूट्यूब चैनलए प्रोफेसर मन्जू देवनानी ने केनवा तथा प्रोफेसर गीता गुवालानी ने आईसीटी कौशल विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया। कोर्स के समापन पर उत्कृष्ट ई.पोर्टफोलियो एवं अपना यूट्यूब चैनल बनाने वाले प्रशिक्षणार्थियों को पुरूस्कृत कर समस्त छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। सर्टिफिकेट कोर्स के समापन समारोह में डॉण् डालिमा पारवानीए प्राचार्यए संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय ने कहा कि वर्तमान युग तकनीकी का युग है और तकनीकी ज्ञान वैश्विक आवश्यकता है। एक अच्छा शिक्षक बनने के लिये तकनीकी ज्ञान के नयें . नयें आयामों को नित अपनाना आवश्यक है। भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में कम्प्यूटर के उपयोग जिसके अंतर्गत ई.पोर्टफोलियोए यूट्यूब चैनलए वाईट बोर्ड एवं केनवा अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगे। कोर्स के माध्यम से छात्राओं में कम्प्यूटर कौशलों का विकास होगा जो कि भविष्य में शिक्षण के क्षेत्र में अत्यंत लाभकारी होगा। कार्यक्रम की सफलता के लिये महाविद्यालय प्रबंधन ने कम्प्यूटर साइंस एवं शिक्षा संकाय की समस्त प्राध्यापिकाओं एवं शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments:
Post a Comment