728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- गर्मी में निरीह पशु पक्षियों की सेवा मैं मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में दाना पानी सत्र का आयोजन.....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- गर्मी में निरीह पशु पक्षियों की सेवा मैं मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में दाना पानी सत्र का आयोजन.....


गर्मी में निरीह पशु पक्षियों की सेवा हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित करने हेतु   मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में दाना पानी सत्र का आयोजन दिनाँक 21 अप्रैल 2022 को मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में कक्षा 1 के विद्यार्थियों व अभिभावकों हेतु दाना पानी सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने छात्रों व अभिभावकों को अपने उद्बोधन में बताया कि इस समय भीषण गर्मी में निरीह पशु पक्षियों की सेवा से बड़ा पुण्य व आत्म संतुष्टि मिलती है। हम सभी को प्रति दिन अपनी दिनचर्या आरम्भ करने से पूर्व पक्षियों के लिए दाना व पानी रखना चाहिए। अभिभावकों से उन्होंने कहा कि आपके कार्य आपके बच्चों के लिए उदाहरण होते हैंए वे जीवन में वही सब सीखते हैं जैसा उन्होंने आपको करते हुए देखा है। अतः आप सभी को जीवन मे शुभ व अच्छे कर्म ही करना चाहिएए जिससे आपके बच्चे भी संस्कारित बनें।संस्था के सचिव एण् सीण् साधवानी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्‍कूल आप सभी के बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी देता है। विद्यालय में होने वाले इन अभिप्रेरक सत्रों के माध्यम से छात्रों के ह्रदय में कम उम्र से ही शुभकर्मों का बीजारोपण हो जाता है जो समय के साथ अच्छी आदतों व व्यवहार में बदल जाते हैं। माता पिता को बच्चों के पूर्ण विकास में सहयोगी बनना चाहिएए उन्हें अच्छा व उत्कृष्ट करने हेतु प्रेरित करना चाहिए। विद्यालय के प्राचार्य डॉण् अजयकांत शर्मा ने समस्त अतिथियोंए अभिभावकों व विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि विद्यालय का समस्त शैक्षणिक स्टाफ छात्रों के बहुमुखी विकास हेतु प्रतिबद्ध है साथ ही ऐसे सत्र विद्यार्थियों के नैतिक व चारित्रिक विकास हेतु उपयोगी होते हैं।विद्यालय कॉर्डिनेटर मिनी नायर ने छात्रों को पक्षियों हेतु दाना पानी रखने के विशेष महत्‍व और आवश्‍यकता के संबंध में बताते हुए कहा इनकी सेवा करने से ईश्वर हमें अपना आशीर्वाद व संरक्षण देते हैं।संस्था की ओर से सभी बच्चों को सकोरे व अनाज का निरूशुल्क वितरण किया गया।कार्यक्रम में पहली कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा एक सुंदर स्वागत नृत्य नाटिका का मंचन एवं कविता पाठ की प्रस्तुति दी गई। स्वागत नृत्य. योग्यता शर्मा के निर्देशन मेंए नृत्य नाटिका . दुर्गा मिश्रा व सृष्टि सिंह के निर्देशन मेंए  तथा कविता.पाठ की तैयारी रश्मि सुजवानी द्वारा कराई गई। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की शिक्षिका नेहा वासवानी ने किया।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- गर्मी में निरीह पशु पक्षियों की सेवा मैं मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में दाना पानी सत्र का आयोजन..... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com