AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- गुरु तेग बहादुर के नाम का पौधा रोपकर उन्हें किया याद - जगदीश आसवानी
पर्यावरण के लिए समर्पित संस्था पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब द्वारा गुरु तेग बहादुर जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए हुए,उनके नाम का पौधा रोपा व इसी के साथ क्लब के सदस्य धर्मेन्द्र हरचंदानी के जन्मदिवस पर भी पौधरोपण करके पोधो के संरक्षण का संकल्प दिलवाया,क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने बताया कि क्लब के संरक्षक व छेत्रिय विधायक रामेश्वर शर्मा जी के संरक्षण में हमारी संस्था निरन्तर ही पौधरोपण कर रही है,हम ऐसा कोई भी अवसर नही छोड़ते जिसमे हम पौधा न लगा सके,महान महापुरुषों की जन्मजयंती या पुण्यतिथि हो या किसी सामाजिक या राजनेतिक या व्यवसायी,नागरिक का जन्मदिवस हो हम पौधा लगाकर नेक काम को बढ़ावा दे रहे है,आज इस खास मौके पर शेट्टी चंदनानी,अमित कुंदानी,सुनील ददलानी,सुरेश गेहानि व प्रमुख सदस्य मौजूद रहे
0 Comments:
Post a Comment