AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नुक्कड़ वाली माता मंदिर प्रांगण में छठ के दिन विशेष पूजन विशाल पुरोहित द्वारा किया गया।
संत हिरदाराम नगर में नुक्कड़ वाली माता मंदिर प्रांगण में लगातार चेत नवरात्रि के प्रथम दिन से ही विशेष पूजन का कार्यक्रम रवि पटेरिया के द्वारा किया जाता है श्रद्धालु का ताता लगा हुआ रहता है पंडित रवि पटेरिया ने बताया चेत नवरात्रि के पावन पर्व पर षष्टम दिवस पर सैनिक कॉलोनी नुक्कड़ वाली माता मंदिर पर विधि विधान से मां भगवती की पूजा अर्चना करते हुए विश्व हिंदू परिषद के विशेष से संपर्क प्रमुख विशाल पुरोहित बजरंग दल के जिला संयोजक भूपेंद्र सिंह गुर्जर युवा नेता किशोर साधवानी मंदिर के पुजारी पंडित रघु पटेरिया ने कहा विगत 2 वर्षों के बाद कोविड-19 के कारण 2 वर्षों से अनेक धार्मिक आयोजन स्थगित किए गए थे लेकिन मां भगवती कृपा से फिर से धार्मिक आयोजन बढ़-चढ़कर भक्तगण हिस्सा ले रहे
0 Comments:
Post a Comment