AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- पशु पक्षियां को दाना पानी देने से घर में बरकत होती है लच्छवाणी बच्चो को दिये पशु पक्षियों के दाना पानी के पात्।
संत नगर - बजरंग सेना समिति द्वारा मॉं काली मंदिर निःशुल्क कोचिंग क्लासेस में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ ज्ञान की बाते भी दी जा रही है। वहीं बच्चों को पशु पक्षियों के दाना पानी के लिए पात्र दिये गये एवं शिक्षाविद आसूदो लच्छवाणी ने बताया कि पशु पक्षियों को दाना पानी देने से घर में बरकत होती है। इसलिए हमें रोजाना इस भीषण गर्मी में पशु पक्षियों के लिए दाना पानी निकालना चाहिए। इस अवसर पर बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी, उपाध्यक्ष राज बिजोरिया, अर्चक पुरोहित पं राजकुमार गर्ग, सचिव राजेश केवलानी, शिक्षिका प्रांजल एवं शिवानी शर्मा उपस्थित थी।
0 Comments:
Post a Comment