AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल:- अम्बेडकर 131वीं जयंती पर 131 मेधावी छात्र -छात्राओं एंव शिक्षकों को किया समानित.......
डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 131 वी जयंती पर रंगोली से बने उनके चित्र पर 131 दिप जलाकर एंव 131 मेधावी छात्र -छात्राओं एंव शिक्षकों का सम्मान किया गया।संविधान के शिल्पकार तथा समाज सुधारक, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 131वीं जन्मजयंती पर गुरुनानक मण्डल द्वारा नीलकंठ मन्दिर प्रांगण पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया ,कार्यक्रम में बाबा साहब जी रंगोली से बने चित्र पर 131 दिप प्रज्वलित कर अनुसुचित जाति के 131मेधावी छात्र छात्राओं एंव शिक्षकों को शॉल -श्रीफल, मैडल एंव बाबा साहब के चित्र का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर आलोक शर्मा ने कहा कि डॉ.भीमराव अंबेडकर के सपने को देश का युवा पूरा कर सकता है,
देश के युवा के पास शिक्षा एवं निरंतर आगे बढ़ने के अवसर हैं, और युवा एक ऐसे समाज में संघर्ष कर रहा है जिस पर भारत के साथ-साथ वैश्विक, समसामयिक घटनाओं का भी असर है। इस अवसर पर राकेश कुकरेजा ने कहा डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने अपने जीवन काल में समानता के लिए संघर्ष किया और अपना पूरा जीवन देश के लिए अर्पित कर दिया। संविधान निर्माता के रूप में उनके योगदान के लिए देश सदैव ऋणी रहेगा। आधुनिक भारत की नींव तैयार करने में उनकी महती भूमिका रही।कार्यक्रम में पंडित गिरीश शर्मा,भगवानदास ढालिया, सुनील सराठे, अतुल घेंघट, बाबा ठाकुर, सुकांति ठाकुरिया, राजकुमारी डोंगरे, गोरधन अहिरवार, कैलाश हिरवे,विष्णु राजपूत,राजा शर्मा,अजय प्रजापति, संदीप कल्याणे, मुकेश सोलंकी, जीतू मोदिया,रामजीवन मकोरिया,सौरभ सिरोलिया, राज नाटा, राजीव भाग्यने, विनोद हवेलिया,आलोक भदौरिया,सहित बड़ी संख्या में छात्र -छात्राए एंव शिक्षक उपस्थित थे ।
0 Comments:
Post a Comment