AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- हुज़ूर विधान सभा मे पानी की समस्या का करेंगे समाधान - विष्णु विश्वकर्मा
जिला पंचायत भोपाल वार्ड क्रमांक 05 की आदमपुर छावनी पंचायत मे पानी की समस्या के समाधान हेतु आज जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विष्णु विश्वकर्मा ने दौरा किया! , उन्होंने जिला पंचायत द्वारा पूर्व मे रखी गयी पानी की टकियों का निरीक्षण किया! और नये नलकूप खनन एवं पानी की टंकी लगाने हेतु प्रत्येक मोहल्ले मे स्थान जैसे ! बजरंग मोहल्ला हनुमान मंदिर, बाल्मीकि मंदिर, शारदा मंदिर, लोधी मोहल्ला शिव मंदिर, विडिओ मोहल्ला, पुरानी वस्ती और अन्य लगभग 10 स्थान चिन्हित किए!इस मौक़े पर राहुल मालवीय ग्राम पंचायत सरपंच नेमनारायण ,रघु ठाकुर, विनोद पटेल, विशाल मेहर एवं रहवासी गण उपस्थित थे!
0 Comments:
Post a Comment