AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में हुआ राम नवमी का आयोजन।
परमहंस संत हिरदाराम साहिब के अशीर्वाद एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के पावन सानिध्य एवं मार्गदर्शन में संचालित संत नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल में कक्षा पहली से दसवीं तक के विद्यार्थियों के जीवन में आध्यात्मिक व धार्मिक मूल्यों का विकास करने हेतु ‘‘राम नवमी’’ के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आरंभ कक्षा छटवीं एवं सातवीं के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गायत्री मंत्र, राम स्तुति एवं रामधुन के साथ किया गया। कक्षा दसवीं के छात्र कृष्णा सितलानी द्वारा मर्यादा पुरूषोत्तम राम के आदर्शवादी जीवन मूल्यों का वर्णन करते हुए उनको अपने जीवन मे अपनाने का सुझाव अपने भाषण के माध्यम से प्रकट किया। कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों ने राम जन्मोत्सव के अवसर पर नृत्य नाटिका के माध्यम से विष्णु अवतार व रामजन्म की कथा को प्रस्तुत किया।संत हिरदाराम साहिब के प्रिय शिष्य एवं संस्था के अध्यक्ष परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने राम नवमी के इस पावन अवसर पर अपने संदेश में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा विद्यार्थियों को इस पावन पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि मनुष्य में अगर संस्कार हों तो मर्यादा पुरूषोत्तम जैसे हों। उन्होंने बताया कि कैस अपने माता-पिता के दिए गए आदेशों के प्रति कृतज्ञवान थे। हर बच्चे को हमेशा अपने माता-पिता के प्रति राम जैसे ही कृतज्ञ बनना चाहिए। माता-पिता के अशीर्वाद में इतनी शक्ति होती है कि उससे हर मुसीबत को टाला जा सकता है। राम नवमी के इस पावस अवसर पर भाऊजी ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामनी की।इसी क्रम में संस्था के सचिव ए.सी.साधवानी ने विद्यालय परिसर में मौजूद सभी शिक्षकों एवं छात्रों को राम नवमी की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं प्रत्येक छात्र से श्रद्धेय सिद्ध भाऊ की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने का आग्रह किया। उन्होंने आगे कहा कि श्रेद्धेय भाऊ जी के प्रिय छात्र वही होते हैं जो हर पल अपने माता-पिता के आदेशों के प्रति कृतज्ञ रहते हैं, बुरी आदतों से दूर रहते हैं एवं जो अपनी पढ़ाई के प्रति हमेशा सजग रहते हैं साथ ही उन्होंने छात्रों को राम जी के जीवन मूल्यों को स्वयं के जीवन में आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया।विद्यालय प्राचार्य डाॅ. अजय कांत शर्मा ने राम नवमी के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई दी। साथ ही उन्होंने बहुत ही सुंदर व मधुर आवाज में राम स्तुति के माध्यम से राम जी के आदर्शवादी गुणों को अपनाने हेतु प्रेरित किया।विद्यालय उपप्राचार्या रीटा गुरबानी ने भी विद्यार्थियों को राम के आचरण व कत्र्तव्यों को अपनाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि राम भगवान हमेशा अपने माता-पिता और अपने गुरूओं का कहना मानते थे और उनकी आज्ञा का पालन करते थे। उसी तरह हमें भी श्रीराम जी के आचरण को अपने जीवन में उतारना चाहिए।कार्यक्रम का सफल संचालन संगीत विभाग की वरिष्ठ शिक्षिका सीमा तारे, भूपेश पाठक एवं सुश्री योग्यता शर्मा द्वारा किया गया।
0 Comments:
Post a Comment