AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- निरंकारी मिशन के 272 शिविरों में हुआ रक्तदान महादान.......
मानवता की सेवा में प्रतिपल समर्पित हो जीवन - सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज मानवता की सेवा में प्रतिपल समर्पित हो हमारा जीवन ऐसी ही भावना से युक्त जीवन हम सभी ने जीना है यह उक्त उदगार सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा मानव एकता दिवस के अवसर पर समालखा एवं शेष 272 स्थानों में आयोजित हुए रक्तदान शिविरों को जूम ऐप के माध्यम द्वारा (आनलाइन) सामूहिक रुप से अपना आशीर्वाद प्रदान किया। सत्गुरु माता जी ने आगे फरमाया कि बाबा गुरुबचन सिंह जी के जीवन एवं उनकी शिक्षाओं से हमे प्रेरणा लेते हुए मानवता की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान देना हैं इसके अतिरिक्त सत्गुरु माता जी ने बाबा हरदेव सिंह जी की अहम सिखलाइयों का भी जिक्र किया है रक्तदान के माध्यम द्वारा मानवता की सेवा मे हम अपना बहुमूल्य योगदान देकर किसी की जान बचा सकते है। यदि हम शरीर रुप में अपनी सेवाओ को निभाने में किसी कारण असमर्थ है ओर हम रक्तदान भी नही कर पा रहे है तो भी सेवा की भावना स्वीकार्य है।
सत्गुरु माता जी ने कहा कि किशोरावस्था मे हमे यह इंतजार रहता है कि कब हम युवावस्था में प्रवेश करेगे ओर मानव की सेवा रक्तदान के माध्यम से कर सकेगे। ऐसी ही सेवा भावना हम सभी मेें बनी रहे।
युगप्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी ने आध्यात्मिक जागृति के माध्यम से आपसी भाईचारे एवं मिलर्वतन का विश्वभर में संदेश दिया। साथ ही सेवा के पुंज, समर्पित, गुरु भक्त चाचा प्रताप सिंह जी एवं अन्य भक्तों को भी दिन स्मरण किया जाता है। मानव एकता दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष जहा संपूर्ण देश में सत्संग कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। वही विशेषत रक्तदान शिविरो की विशाल श्रंखला का आरंभ होता है जो वर्ष भर निरंतर चलता रहता है।
इस अवसर पर जोन 24 ए भोपाल में जोनल इंचार्ज अशेाक जुनेजा जी के मार्गदर्शन में भोपाल, बैरागढ एवं आसपास की अन्य ब्रांचों द्वारा आज 639 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया एवं आध्यात्मिक स्थल समालखा के अतिरिक्त सम्पूर्ण भारत वर्ष के लगभग 272 शहरों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 50,000 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। समालखा में आयेाजित हुए रक्तदान शिविर में सत्गुरु माता जी के जीवन साथी आदरणीय रमित चानना जी ने रक्तदान देकर मानवता की सेवा में अहम योगदान दिया और सभी रक्तदाताओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने। जैसा कि विदित है कि संत निरंकरी मिशन सदैव ही मानवीय मूल्यों की रक्षार्थ हेतु की गयी सेवाओं के लिए प्रशंसा का पात्र रहा है। और कई राज्यों द्वारा सम्मानित भी किया गया है लोक कल्याण के लिए ये सभी सेवाऐं निरंतर जारी है।
प्रवक्ता
कन्हैयालाल साधवानी
संत निरंकारी मण्डल
बैरागढ जोन 24-ए म.प्र.
0 Comments:
Post a Comment