AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संस्कार विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाए गए हिन्दु पर्व अम्बेडकर जंयती, महावीर जंयती, बैसाखी एवं हनुमान जंयती के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया
संस्कार विद्यालय में रामनवमी, अम्बेडकर जंयती, महावीर जंयती, बैसाखी एवं हनुमान जंयती के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसका शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पधारें बिहारीलाल लोकवानी, राष्ट्रीय सिख संगत, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें संस्था के अध्यक्ष सुषील वासवानी, सचिव बसंत चेलानी, कन्हैयालाल मोटवानी, शीला शामनानी, श्ती भारती मूलचन्दानी द्वारा भगवान राम, भगवान महावीर, भगवान हनुमान और डॉ भीमराव अम्बेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पष्चात संस्था के सचिव श्री बसंत चेलानी द्वारा आए हुए अतिथि का परिचय दिया गया एवं सभी को बधाई देते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम आज एक ही दिन में कई महापुरूषों की जयंती मना रहें जिसका उद्देष्य बच्चों को हिन्दु धर्म की पूरी-पूरी जानकारी देना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहारीलाल लोकवानी ने सभी को सारे पर्व की बधाई देते हुए कहा कि आज हम अनेक जयंतिया मनाने के लिए एकत्रित हुए है उन्होंने बच्चों को बताया कि हनुमान जी ने भगवान राम जी की आज्ञा का पालन किया और वह आज एक सच्चे भक्त के रूप में माने जाते है, भगवान महावीर ने सत्य और अहिंसा का पालन किया एवं सभी को सत्य और अहिंसा का संदेष दिया, डॉ अम्बेडकर जी ने अपना कई बार अपमान सहा लेकिन आवाज नहीं उठाई और सच्ची इमानदारी से देष की सेवा की इसलिए हम भी आज संकल्प लेते है कि हम भी धर्म की देष की एवं अपने अधिकारों की रक्षा करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें संस्था के अध्यक्ष सुषील वासवानी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम कई महापुरूषों की जंयती मना रहे है लेकिन जंयती मनाने से कई ज्यादा आवष्यक इन महापुरूषों की जीवनी को सुनकर अपने जीवन उतारना है तभी हम इन महापुरूषों के मार्गदर्षन पर चलकर ही अपने जीवन को ऊचांईयों तक पहुँचा सकते है। इस अवसर पर षिक्षाविद् विष्णु गेहानी, विष्णु बंसल, राम बंसल, मुकेष ग्वालानी, दौलत कोटवानी, विद्यालय के प्राचार्य आर. के. मिश्रा, उपप्राचार्या मीनल नरयानी, प्राधानाचार्या मृदुला गौतम, समस्त षिक्षक समुदाय एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन षिक्षिका प्रिया थानवानी, एवं षिवानी शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य आर. के. मिश्रा ने आए हुए अतिथियों एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी स्टाप मेंम्बर का आभार व्यक्त किया एवं सभी त्यौहारों की बधाई दी।
0 Comments:
Post a Comment