AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- हनुमान प्रकट्योत्सव का आयोजन नासे रोग हरें सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत वीरा......
संत हिरदाराम नगर के प्रतिष्ठित स्कूल मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल में हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ श्री सीताराम व हनुमान जी के छायाचित्रों के समक्ष दीपप्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ किया गया। विद्यालय के संगीत विभाग की सीमा तारे, योग्यता शर्मा व भूपेष पाठक के संयोजन में विद्यालय शिक्षकों व विद्यार्थियों ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया।विद्यालय प्राचार्य डॉ. अजयकांत शर्मा जी ने राम भक्त हनुमान जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।सिद्ध भाऊजी ने अपने में कहा कि हनुमान वानर योनि के होकर भी, मनुष्य की भाँति, अपनी बौद्धिक, मानसिक क्षमताओं का विकास करने में सफल रहे और अपनी लगन, श्रद्धा, कर्मठता, ब्रह्मचर्य, साहस, एवं सेवा जैसे सद्गुणों से देवताओं की भाँति पूजित हुए। यह एक बड़ी बात है। हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए कि मानव अपनी योनि या अपने क़द से नहीं बल्कि विनम्रता से बड़ा बनता है। विनम्रता का अर्थ डर या भय नहीं है इसलिए हमें आपदाओं एवं संघर्षों से न डरते हुए हनुमानजी की तरह अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरंतर प्रायास करते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए।
इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी जी, सचिव ए.सी. साधवानी जी, सहसचिव श्री के.एल. रामनानी जी एवं प्रशासनिक भगवान बाबानी ने भी समस्त छात्रों व शिक्षकों हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएँ प्रदान की।
’’’’
0 Comments:
Post a Comment