728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- काल भैरव मठ में आत्मक शतचंडी यज्ञ मैं चौथे दिन अग्नि स्थापना हवन प्रारंभ हुआ।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- काल भैरव मठ में आत्मक शतचंडी यज्ञ मैं चौथे दिन अग्नि स्थापना हवन प्रारंभ हुआ। 


भोपाल काल भैरव मठ में बटुकनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष महंत कैलाश दास पंडा बाबा के आयोजकत्व में पाठ आत्मक शतचंडी यज्ञ में आज चौथे दिन अग्नि स्थापना हवन प्रारंभ हुआ। आचार्य पंडित गंगा प्रसाद शास्त्री के आचार्यत्व में 7 विद्वानों द्वारा दुर्गा सप्तशती पाठ जाप व देवी का पुष्पाधिवास वैदिक मंत्रों से करवाया गया। पूजन अर्चन आरती व पुष्पांजलि के साथ यज्ञ भगवान से जन कल्याण हेतु प्रार्थना की गई दिनांक 22 अप्रैल 2022 शुक्रवार को स्नापन तथा रात्रि में शैय्याधिवास किया जाएगा। विभिन्न औषधियों से स्नान जैसे बस कूट लक्ष्मणा सहदेवी अमरबेल जटा मासी तीर्थ गौ गोमूत्र गौ गोबर सप्तधान्य पंच पल्लव पंचरत्न भस्म चंदन आदि से स्नापन विधान संपन्न होगा।प्रवक्ता आचार्य पंडित गंगा प्रसाद शास्त्री मोबाइल नंबर 999 39 59 146

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- काल भैरव मठ में आत्मक शतचंडी यज्ञ मैं चौथे दिन अग्नि स्थापना हवन प्रारंभ हुआ। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com