विनोद मिश्रा M 9584667429
छतरपुर :- लोकसभा से सांसद प्रहलाद सिंह पटेल छतरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे।
भारत सरकार में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री दमोह लोकसभा से सांसद प्रहलाद सिंह पटेल आज छतरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे।उनके दमोह से छतरपुर आगमन पर चौपरिया स्थित अग्निहोत्री कृषि फार्म हाउस पर युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शशिकांत अग्निहोत्री के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने फूल मालाओं से केंद्रिय मंत्री प्रहलाद पटेल का स्वागत वंदन अभिनंदन किया एवम शॉल श्री फल भेट किया साथ में बड़ामलहरा विधायक कु. प्रद्युम्न सिंह लोधी भी साथ रहे।। आज केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल दिशा की बैठक मे सम्मिलित होने छत्तरपुर आए हुए थे, कलेक्ट्रेट में बैठक के पश्चात् केंद्रीय मंत्री सागर के लिए रवाना होंगे।।इस अवसर पर रमेश मिश्रा, मुन्ना शर्मा,बबलू सिंह, पिंटू सिंह, वेद, राजाराम, धीरज, हल्के भईया पाल, मदन कुशवाहा, विंदा प्रजापति, दीनदयाल लोधी,सोनू सेन, गौरीशंकर यादव,सहित सैकड़ों की तादाद मे युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
0 Comments:
Post a Comment