AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ उण्माण् विद्यालय एवं प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल का आशीर्वाद गरिमामय माहौल में समारोह सम्पन्न।
परमहंस संत हिरदाराम साहिब के आशीर्वाद एवं परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ की प्रेरणा से लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ एज्यूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ उण्माण् विद्यालय एवं प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल गांधीनगर में आज दिनांक 18 अप्रैल 2022 को दासवानी कल्चरल हॉल में आशीर्वाद समारोह परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के पावन उपस्थिति में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वतीए गुरूनानक देव एवं संत हिरदाराम साहिब के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गयाए तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ उण् माण् विद्यालय की प्राचार्या जय ममतानी संस्था के कोषाध्यक्ष भगवान दास दामानी एवं शैक्षणिक प्रमुख गोपाल गिरधानी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। इस शुभ अवसर पर कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थियों ने विद्यालय से संबंधित अपने अनुभव साझा कियेए बच्चों ने अपने उद्बोधन में विद्यालय एवं शिक्षकगण की बहुत प्रशंसा की और परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन हमें हमेशा मिलता रहा है जो हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देता है। उनके आशीर्वाद के बिना सब कुछ अधूरा है। इस शुभ अवसर पर परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बच्चे वही सफल होगें जिन्होंने मेहनत की है। अपने कर्म पर भरोसा करो। आपने बताया कि संत जी द्वारा बच्चियों के लिए स्थापित किए गए सभी संस्थान कन्याओं के हित के लिए हैं जहां पर नाम मात्र के शुल्क पर उच्च शिक्षा प्राप्त कर स्वयं को एवं अपने परिवार को सम्मानीय जीवन दे सकती हैंए भाऊ जी ने बताया कि एक वक्त का भोजन करके भी आपातकालीन निधि जमा करनी चाहिएए आपने कहा कि पढ़ाई हमेशा सादगी एवं एकाग्रता से ही की जा सकती हैए अपने विषय पर हमेशा पकड़ होनी चाहिएए संगति के महत्व को बताते हुए भाऊ जी ने कहा कि बुरी संगति से बचना चाहिए। मित्र भले ही कम हो पर ऐसे हो जो खुद तो आगे बढ़े और हमे भी आगे बढ़ाये। माता.पिता की कुर्बानियों को याद रखते हुए लक्ष्य को सदैव सामने रखे।वि़द्यालय के सचिव हीरो ज्ञानचन्दानी ने अपने संप्रेषित संदेश में बारहवीं के समस्त विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। गोपाल गिरधानी जी ने बताया कि स्कूल में सीखी हुई बाते ही चिरस्थाई होती है और कई उदाहरण देकर अनुशासन का महत्व बतायाए साथ ही संत हिरदाराम साहिब द्वारा स्थापित किए गये गर्ल्स कॉलेज में संचालित विभिन्न पाठयक्रमों के बारे में बताया।इस अवसर पर कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों ने ग्यारहवीं के अपने कनिष्ठ विद्यार्थियों को ज्ञान की ज्योति प्रदान की एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रिया कन्जानी ने किया। आभार प्रदर्शन प्राचार्या आरती कुलकर्णी जी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक.शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थें।
0 Comments:
Post a Comment