AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- झूलण जो मेलो कार्यक्रम में उमड़े जन सैलाब के लिए जगदीश आसवानी ने माना समाज का आभार।
संत हिरदाराम नगर।चैत्र-नववर्ष व भगवान झूलेलाल साहिब के अवतरण दिवस को समर्पित भव्य आयोजन झूलण जो मेलो" में समलित हुवे विशाल सामाजिक जन-समूह ने मेले में पधारकर अपने आर्शीवाद से आयोजन को सफल बनाने हेतु आयोजक जगदीश आसवानी ने समाज के प्रति आभार व कृतज्ञता व्यक्त की है। जगदीश आसवानी ने बताया मेले में हर आयु व वर्ग के लोग भागीदार हुवे एकल व्यक्तियों की अपेक्षा परिवार सहित लोग अधिक शामिल हुवे,इस निमित हुवे मेरे जन्म दिवस पर सभी महानुभावों ने आशीर्वाद देकर सामाजिक एकता की मिसाल कायम की जिस हेतु मैं संत नगर के समस्त नागरिकों का मुख्यातिथि माननीय रामेश्वर शर्मा,सिन्धियत की शान हास्य व भजन कलाकार परमानंद प्यासी,शिक्षाविद गेहानी भाऊ,व्यवस्थापक ईवेंट मिकी भाराणी व साथीगण,दिलीप वासवानी एंड पार्टी,पुलिस प्रशासन, शेट्टी चंदनानी जिन्होंने इस कार्यक्रम में मुख्यभूमिका निभाई उन्होंने स्वागत की जिम्मेदारी बखुबी निभाई,इसी के साथ सुनील दादलानी ने भोजन की व्यवस्था संभाली, व्यवस्था सहित देखरेख का काम किशोर आहूजा ने निभाया,साथ ही मुकेश सांकला साउंड,प्रवीण केटर्स ने भी अपना काम बखूबी किया,साथ सभी संस्थाएं जैसे अखिल भारतीय सिन्धी समाज,दाल ऑइल ग्रेन मर्चेंट,पण्डित दीनदयाल उपाध्याय बोरवन क्लब,फंदा ऑर्गेनिक फार्म,सन्तनगर भाजपा मंडल सहित मित्र मंडल रमेश वाधवानी,मनीष मनवानी,प्रेम दादलानी,महेश रुपानी,लाली वाधवानी,अशोक केसवानी,सुरेश साहसवानी,हरीश रामचंदानी,अमित बिनवानी,जे के बिट्टू,सुरेश गेहानी,प्रभदास मूलचंदानी,मीडिया प्रभारी रवि नारायण सत्तानी,ललित सभनानी,नीरज वाधवानी,धर्मेंद्र गिहानी,सुनील दादलानी,रामचंद्र सभनानी,महेश डब्बू,बंटी जनयानी,हेमन्त आसवानी,राजू जीवनानी,दीपू वसंदानी,राजू तेजवानी,पप्पू केसवानी, अमित तिवारी,हीरो लालवानी, सुरेश जसवानी, राजेश हसानी,जय रमानी, आनंद सबधाणी,भाजपा सन्तनगर मंडल अध्यक्ष कमल विधानी, सूरज यादव,बबलू चावला,मनीष बागवानी,मिक्की दास,हिमांशु,सभी साथियों का महत्वपूर्ण योगदान के लिए आभार माना।
0 Comments:
Post a Comment