728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- संतनगर से मिसरोद तक बनेगा 23 करोड़ की लागत से बीआरटीएस कोरिडोर सड़क का निर्माण किया जाएगा।

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :-  संतनगर से मिसरोद तक बनेगा 23 करोड़ की लागत से बीआरटीएस कोरिडोर सड़क का निर्माण किया जाएगा।


26 करोड़ की लागत से किया जाएगा बीआरटीएस कॉरिडोर का पुनः निर्माण 3 करोड़ की लागत से बैरागढ़ में बनाया जाएगा हॉकर्स क्लब 2 करोड़ 85 लाख के बिल किए आज  संत हिरदाराम नगर में चंचल चौराहा पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह और विधायक रामेश्वर शर्मा ने बीआरटीएस कॉरिडोर रोड के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया बिजली बिल माफी प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया, करोड़ों रूपये के बीजली बिल हुए माफ 2 करोड़ 85 लाख रुपए का नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ,हुजूर विधायक कार्यक्रम में  हुए शामिल संतनगर से मिसरोद तक बनेगा 23 करोड़ की लागत से बीआरटीएस कोरिडोर सड़क का  निर्माण किया जाएगा  संतनगर जोन में  हॉकर्स क्रांर्नर का 3 करोड़ की लागत से किया जाएगा


वही मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर जवाब दिया कि दिग्विजय सिंह को ऐसा ट्वीट नहीं करना चाहिए ऐसा फोटो नहीं डालना चाहिए जिससे कि देश में दंगे जैसी स्थिति पैदा हो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल रूप से इस पर फैसला लिया और उनके ऊपर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा विकास पुरुष है जो लगातार हुजूर विधानसभा को लेकर चिंतित रहते हैं

हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने बीआरटीएस कॉरिडोर सड़क निर्माण का मुझे पत्र के जरिए लिखा और तत्काल रुप से मैंने फैसला लिया कि बैरागढ़ में बीआरटीएस कॉरिडोर सहित दोनों तरफ की सड़कों का निर्माण भी किया जाना चाहिए। 3 करोड़ की लागत से बनेगा संत नगर में होकर कॉर्नर मंत्री भूपेश सिंह बघेल ने आज बैरागढ़ में हॉकर्स क्लब बनाने के लिए तीन करोड़ की राशि स्वीकृत की है जल्द ही बैरागढ़ में होकर क्लब का निर्माण किया जाएगा जिसके चलते बैरागढ़ में गरीब वर्ग के लोगों को रोजगार दिया जाएगा



  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- संतनगर से मिसरोद तक बनेगा 23 करोड़ की लागत से बीआरटीएस कोरिडोर सड़क का निर्माण किया जाएगा। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com