AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सामाजिक न्याय पकवाड़ा के तहत निशुल्क टीकाकरण.......
सामाजिक न्याय पकवाड़ा के तहत निशुल्क टीकाकरण दिवस पर भारतीय जनता पार्टी संत नगर मंडल के अध्यक्ष कमल विधानी एवं मंडल के समस्त पदाधिकारियों द्वारा स्कूलों में जाकर 12 से 18 वर्ष तक के बच्चों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया एवं सिविल अस्पताल संत नगर में निशुल्क टीका लगाने वाले डॉक्टर एवं स्टाफ को शॉल श्रीफल एवं फूल मालाओं से सम्मानित किया गया इसमें मुख्य अतिथि के रूप से भारतीय जनता पार्टी जिले के उपाध्यक्ष राहुल राजपूत एवं हॉस्पिटल के अधीक्षक रामहेत उपस्थित रहे कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल महामंत्री सूरज यादव, जगदीश आसवानी, महेश खटवानी, हरीश बिनवानी, उमेश नागर, हर्षित दुबे, किरण वाधवानी, शंकर मेघानी गोविंद भवानी विजय डोडा नी नीरज नाथ राजेश पेसवानी गुलाब जेठानी नीलेश हिंगोरानी सहित मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
0 Comments:
Post a Comment