AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संघ प्रमुख मोहन भागवत का सिन्धी विवि के लिए बोला गया बयान स्वागत योग्य - जगदीश आसवानी
अमरावती में आयोजित सिंधी समाज के कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारत के विकास में सिंधी समाज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है,सिंधी भाषा,संस्कृति के संरक्षण के लिए सिंधी विश्वविधालय होना जरूरी है,सिंधी समाज ने विभाजन के 75 वर्षों बाद तक अपनी सभ्यता और संस्कृति को सम्भाल के रखा है,आगे भी समाज के लिए सभ्यता और संस्कृति को संभाल कर रखने के लिए,विश्वविधालय बेहद जरूरी है,मोहन भागवत के इस बयान का अखिल भारतीय सिंधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीपी देवानी ने स्वागत किया,व प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी ने बयान की प्रशंसा की एवम कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत जी द्वारा जो सिंधी समाज की सभ्यता और संस्कृति के लिए,विश्वविधालय की सोच है वह स्वागत योग्य है,पूरी सिंधी समाज की ओर से अखिल भारतीय सिंधी समाज व पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबूमल रिझवानी, सिंधी सेंट्रल पंचायत के महासचिव सुरेश जसवानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल विधानी,शेट्टी चंदनानी,सुनील दादलानी,अमित कुंदानी, अखिल भारतीय सिन्धी समाज सीहोर अध्यक्ष रतन असुदानी, सुजालपुर अध्यक्ष गुलाबराय मोहनानी,ने भी इस फैसले का स्वागत किया
0 Comments:
Post a Comment