AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- एक्सरसाइज के साथ साथ आत्मिक आनंद के लिए संगीत बेहद जरूरी - जगदीश आसवानी
पंडित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब द्वारा अध्यक्ष जगदीश आसवानी के नेतृत्व में अनेको सरहानीय कार्य कर रही है,आसवानी ने बताया कि हमारा क्लब हुजूर विधायक व क्लब के संरक्षक रामेश्वर शर्मा के दिशा निर्देश पर कार्य करता हे इसी क्रम में हम पार्क में विशेष तौर पर पार्क में आने बाले लोगो के लिए जो सुबह सुबह यंहा घूमने व मोर्निंग वॉक करने आते है,मोर्निंग वॉक के बाद जब लोग यंहा से जाते है तो,उनके मनोरंजन के लिए व थकावट दूर करने के लिए,पार्क के मुख्य गेट पर म्यूसिक ज़ोन भी बना हुआ है,ओर इसकी खास बात यह है कि यंहा पर संगीत यही क्लब मेम्बर्स के द्वारा किया जाता है,जिसे सुनकर सभी पार्क में आने जाने बालो को आत्मीय आनंद मिलता है,साथ ही यंहा के सदस्यों के गाने की भी कला निखर रही है,बताना चाहूंगा कि संगीत के समय हरीश विनवानी, शेट्टी चंदनानी,सुनील ददलानी,रामचंद्र सबनानी,नरेश गिदवानी,अशोक थवानी,रवि नारायण सतानी,ठाकुरदास लालवानी,राम जवाहरानी,हरीश खत्री,परसराम फुलवानी,चुन्नी जेठानी,अशोक तनवानी, घनश्याम मुलानी,डॉ ज्ञान,जसवंत राज भी मुख्यभूमिका में रहते है।
0 Comments:
Post a Comment